[ad_1]
Asha Negi Struggle: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली आशा नेगी का जन्म 1988 में 23 अगस्त को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली पढ़ाई भी यहीं से पूरी की. उसके बाद उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की. आशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से उसके बाद 2009 में मिस उत्तराखंड का टाइटल अपने नाम किया.

उसके बाद एक्टिंग में करियर बनाने के लिए आशा मुंबई आ गईं. हालांकि, यहां आकर उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.शुरुआत में आशा ने कई विज्ञापनों में काम किया. 2010 में उन्होंने स्टार प्लस के शो सपनों से भरे नैना के लिए ऑडिशन दिया था.
सुशांत सिंह राजपूत की बेटी बन मिली पहचान
इस शो में एक्ट्रेस ने मधुरा की भूमिका निभाई थी. उसके बाद आशा को बड़े अच्छे लगते हैं में अपेक्षा मल्होत्रा के नेगेटिव किरदार में देखा गया. लेकिन, उन्हें पहचान मिली पवित्रा रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की बेटी पूर्वी देशमुख की भूमिका निभाकर.
पवित्र रिश्ता के बाद हुआ बुरा हाल
आशा को पूर्वी के किरदार के लिए कई अवॉर्ड मिले. एक इंटरव्यू में आशा ने बताया कि पवित्र रिश्ता के बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज में काम किए. लेकिन, उसके बाद भी उन्हें काम नहीं मिल रहा था और काफी स्ट्रगल करना पड़ा. पवित्र रिश्ता के खत्म होने के बाद तो आशा की लाइफ में भूचाल सा आ गया था.
ढाई साल रही बेरोजगार
क्योंकि एक्ट्रेस के बैक-टू-बैक दो शो महीने भर में ही बंद हो गए. आशा ने कहा कि उसके बाद उनके पास करीब दो से ढाई साल तक कोई भी काम नहीं था. हालांकि, एक्ट्रेस ने उस वक्त को बर्बाद नहीं किया, उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम किया और मेहनत की.
लुक को लेकर सुने ताने
आशा ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें लगने लगा था कि अब मेरा टाइम खत्म. बस अब पैकअप करो और वापस देहरादून चलो. आशा को शुरुआत दौर में लोगों ने ये तक कहा था कि वो बहुत पहाड़ी टाइप्स हैं, उनको काम नहीं मिल पाएगा. लेकिन, एक्ट्रेस ने सबको गलत साबित किया और खुद की मेहनत के दम पर नाम कमाया.
ये भी पढ़ें:- दोस्ती का ढोंग रचा इस हसीना ने छीना सुपरस्टार एक्ट्रेस का पति? मिला होम ब्रेकअर का टैक
[ad_2]
पवित्र रिश्ता कर 2 साल घर बैठी ये हसीना, चेहरे की वजह से हुईं रिजेक्ट, हो गया था ऐसा हाल