in

पवन सिंह संग इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मचाई धूम, इस गाने से उड़ाया गर्दा – India TV Hindi Latest Entertainment News

पवन सिंह संग इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मचाई धूम, इस गाने से उड़ाया गर्दा – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
पवन सिंह संग इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मचाई धूम

भोजपुर सिंगर पवन सिंह और सनी लियोनी का एक गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। साथ ही इस गाने ने यूट्यूब पर धमाकेदा रिकॉर्ड बना दिया है। ये गाना चारों तरफ धमाल मचा रहा है। एक दिन में इसे 03 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पवन सिंह ने एक बार फिर से यह कारनामा कर फैंस का दिल जीत लिया है। सनी लियोनी के साथ यह म्यूजिक वीडियो खेसारी को पछाड़ते हुए यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन के दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और जल्द ही यह पहले नंबर पर पहुंचने वाला है।

पवन सिंह संग छाईं सनी लियोनी

इस गाने ने यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में हनी सिंहके नए गाने को भी पछाड़ दिया है। आपको बता दें कि इसी साल होली के समय भी पवन का एक म्यूजिक वीडियो आया था जो खूब वायरल हुआ था। ‘तेरी लाल चुनरिया’ नाम के इस गाने में पवन सिंह और सनी लियोनी की जोड़ी लोगों को खूब भा रही है। व्हाइट कलर की साड़ी में सनी लियोनी अपने हुस्न का कहर बरपा रही हैं। उनके एक्सप्रेशन, डांस मूव्स और अदाओं ने सभी को दीवाना बना दिया है। इस गाने के वीडियो को बेहद की शानदार लोकेशन पर फिल्माया गया है। रंग बिरंगे इसके वीडियो में पवन सिंह भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

यूजर्स को पसंद आया पवन का गाना

इस गाने पर यूजर्स की अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘भोजपुरी एक्टर के साथ सनी लियोनी, गाना तो धमाकेदार है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इससे पहले शायद ही कभी किसी ने सनी लियोनी इतने खूबसूरत अंदाज में डांस किया है’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों की जोड़ी बहुत जम रही है’। इस गाने को देखकर हर कोई पवन सिंह की तारीफ कर रहा है।



[ad_2]
पवन सिंह संग इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मचाई धूम, इस गाने से उड़ाया गर्दा – India TV Hindi

Entero Healthcare starts HealthEdge platform for retail chemists   Business News & Hub

Entero Healthcare starts HealthEdge platform for retail chemists Business News & Hub

शंभू-खनौरी कार्रवाई के बाद किसानों को बातचीत के लिए बुलाया:  चंडीगढ़ में 4 बजे होगी संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मीटिंग, पंजाब सरकार आएगी – Barnala News Chandigarh News Updates

शंभू-खनौरी कार्रवाई के बाद किसानों को बातचीत के लिए बुलाया: चंडीगढ़ में 4 बजे होगी संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मीटिंग, पंजाब सरकार आएगी – Barnala News Chandigarh News Updates