in

पलवल में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार: 35 लाख की स्मैक बरामद, सप्लाई करने आए थे आरोपी, ग्राहक का कर रहे थे इंतजार – Palwal News Latest Haryana News

पलवल में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार:  35 लाख की स्मैक बरामद, सप्लाई करने आए थे आरोपी, ग्राहक का कर रहे थे इंतजार – Palwal News Latest Haryana News

[ad_1]

पुलिस गिरफ्त में दोनों नशा तस्कर।

पलवल जिले में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने 35 लाख रुपए के नशीले पदार्थ (स्मैक) सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई स्मैक का वजन 1 किलो 115 ग्राम था।

.

डिटेक्टिव स्टाफ की टीम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दो नशा तस्कर गिरफ्तार

डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान ने बताया कि 17 अगस्त को उनकी टीम गश्त पर थी। उसी समय टीम को सूचना मिली कि यूपी के पैंगरी गांव निवासी सुनील अपने साथी उझानी गांव निवासी बलराम के साथ बिना नंबर की बाइक पर सैलोटी रोड पर है। जो अपने साथ काफी मात्रा में स्मैक लिए है, जिसे किसी को बेचने का इंतजार कर रहे है। टीम ने सूचना पर उक्त स्थान पर दबिश देकर दोनों बताए गए युवकों को काबू कर लिया।

नशा तस्करों से बरामद स्मैक।

स्मैक और बाइक बरामद

पुलिस टीम ने मौके पर नोडल अधिकारी शिक्षा विभाग के बीआरसी दयानंद रावत को मौके पर सूचना देकर बुला लिया। उनके सामने दोनों युवकों की तलाशी ली तो एक प्लास्टिक की पन्नी के अंदर नशीला पदार्थ स्मैक रखी हुई मिली। जिसका लाईसेंस और परमिट मांगा तो वे पेश नहीं कर सके। पुलिस ने उनसे बरामद स्मैक और उनकी बाइक को कब्जे में लेकर दोनों को हिरासत में ले लिया। सदर थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ की लिखित शिकायत पर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है कि वे स्मैक कहां से लाते है और किसे सप्लाई करते है।

[ad_2]

Source link

इस रक्षाबंधन पर होगा 12000 करोड़ रुपये का कारोबार, मार्केट से गायब हुईं चीन की राखियां Business News & Hub

इस रक्षाबंधन पर होगा 12000 करोड़ रुपये का कारोबार, मार्केट से गायब हुईं चीन की राखियां Business News & Hub

चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में क्लोरीन गैस हुई लीक:  एक घंटे में फायर विभाग ने पाया काबू, लोगों को सांस लेने में आई दिक्कत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में क्लोरीन गैस हुई लीक: एक घंटे में फायर विभाग ने पाया काबू, लोगों को सांस लेने में आई दिक्कत – Chandigarh News Chandigarh News Updates