[ad_1]
राष्ट्रीय बजरंगदल की ओर से पलवल में अखंड भारत यात्रा निकालते हिंदू संगठन।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से पलवल में अखंड भारत यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा क्षेत्रीय महामंत्री मनीष भारद्वाज के नेतृत्व में शहर में निकाली गई। यात्रा निकाल कर बंग्लादेश व अन्य राज्यों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारो
.
भारत की सेना को बंग्लादेश में उतारे
मनीष भारद्वाज ने कहा कि कालांतर में हिन्दुओं की फुट के कारण से भारत वर्ष के अनेक टुकड़े हो गए, आज भी जेहादी ताकतें भरतवर्ष को तोड़ने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बंग्लादेश में लड़ाई संघर्ष सत्ता और प्रधानमंत्री के खिलाफ था, लेकिन हिन्दुओं को निशाना बनाया गया, मंदिरों को तोड़ा व जलाया गया, हिन्दूओं के मकानों को फूंका गया, बहन बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला गया, दुकानें लूट ली गई। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री बंग्लादेश को चेतावनी दे, हिन्दुओं पर हिंसा रुके, यदि नही रुकती है, तो 1971 की तरह भारत की सेना को बंग्लादेश में उतारे।
बंग्लादेशी देश के लिए बनेंगे नासूर
भारत सरकार एनआरसी लागू कर पांच करोड़ बंग्लादेश ओर रोहिंग्या को भारत से बाहर करे। बंग्लादेशी देश के लिए नासूर बनेंगे। उन्होंने कहा सरकार बाहर निकलती है, तो ठीक है, वरना हिन्दू जनता स्वयं उन्हें खदेड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन हिन्दू खड़ा होगा, उस दिन भारत अखंड होगा। पंचवटी हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर महंत ऋषि महाराज ने कहा कि आज भारत के नौ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया है, 200 जिलों में कम हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि बंगलादेशी घुसपेठियों को बाहर करें अन्यथा हिन्दू जनता बाहर करेगी।
आगरा चौक पर सम्पन्न हुई यात्रा
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सतीश कोशीश, राष्ट्रीय बजरंगदल के बिभाग अध्यक्ष संजय शर्मा, हिन्दू हेल्प लाइन के प्रेदेश मंत्री संदीप, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, जसवंत सैनी, अनिल वशिष्ठ, बिजेंद्र सिंगला, सतीश, भगत सिंह, गगन पाठक, लक्की, हीरा लाल शर्मा, मूर्ति शर्मा, संगीता गर्ग, आशा भारद्वाज, रीना सिंगला, चांदीराम गुप्ता, गुलशन गोयल व कंवर राजेश सहित अन्य वक्ता शामिल रहे। अखंड भारत यात्रा हुड्डा चौक स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर कमेटी चौक, मीनारगेट, जीटी रोड़ होती हुई आगरा चौक पर संपन्न हुई।
[ad_2]
Source link