in

पलवल में बेसहारों का सहारा बने विक्रम सिंह: 76 की उम्र में आपदाओं से नहीं हटते पीछे, 55 हजार लोगों की आंखों करा चुके इलाज – Palwal News Latest Haryana News

पलवल में बेसहारों का सहारा बने विक्रम सिंह:  76 की उम्र में आपदाओं से नहीं हटते पीछे, 55 हजार लोगों की आंखों करा चुके इलाज – Palwal News Latest Haryana News
#

[ad_1]

बेसहारा लोगों का सहारा बनना आज के युवक में बड़ा मुश्किल काम है। लेकिन आज भी समाज में कुछ लोग है, जो अपना जीवन दूसरों के लिए जीते है। ऐसे ही पलवल जिले के हसनपुर कस्बे के रहने वाले विक्रम सिंह यात्री। जो पिछले 4 वर्ष से देश में कहीं भी कोई आपदा आती है,

.

यात्री जी अब तक 83 से अधिक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के माध्यम से 55 हजार लोगों की आंखों का उपचार करा चुके है। इन्हीं शिविर में साढ़े 7 हजार लोगों की आंखों का ऑपरेशन कराकर उन्हें रोशनी दे चुके हैं।

संतों की सेवा से आया विचार

विक्रम सिंह यात्री से उनके माता-पिता संतों और भक्तों की सेवा करवाया करते थे। जिससे उनके मन में लोगों की सेवा करने का विचार आया। जिसके लिए 1981 में उन्होंने उपकार मंडल के नाम से एक संगठन बना लिया। जिसमें कुछ युवाओं को जोड़कर सेवा के कार्य शुरू कर दिए। वर्ष 2000 में उन्होंने हसनपुर में उपकार स्कूल की स्थापना कर दी। जिसमें गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है।

विक्रम सिंह यात्री अपने लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से हालचाल पूछते हुए।

देश में आई आपदाओं में भूमिका

  • गुजरात के भुज में आए भूकम्प में एक माह तक अपनी टीम व एम्बुलेंस लेकर लोगों की मदद की।
  • उत्तराखंड में आई त्रासदी में पहुंचकर लोगों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
  • श्रीनगर (कश्मीर) में बाढ़ के दौरान लोगों को पानी से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
विक्रम सिंह यात्री अपने लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से हालचाल पूछते हुए।

विक्रम सिंह यात्री अपने लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से हालचाल पूछते हुए।

  • नेपाल में आए भूकम्प के दौरान लोगों की मदद के लिए टीम सहित पहुंचे
  • हसनपुर के पास बह रही यमुना नदी में वर्ष 1995 व 1998 में आई बाढ़ के दौरान लोगों को बचाया।
  • उपकार मंडल की ओर से एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे मुफ्त में उपलब्ध कराई हुई है।
  • ब्रज 84 कोस परिक्रमा में अलग से उनका पूरे समय शिविर व भंडारा चलता है।
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देते हुए विक्रम सिंह यात्री और अन्य।

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देते हुए विक्रम सिंह यात्री और अन्य।

सात हजार लोगों को दी रोशनी

  • उपकार मंडल के नेतृत्व में 83 नेत्र जांच शिविर लगाए गए।
  • 83 शिविर लगाकर 55 हजार लोगों को मुफ्त चश्मे व दवाई दी गई।
  • 83 शिविर में आए साढ़े 7 हजार से अधिक लोगों की आंखों के मुफ्त ऑपरेशन कराकर उन्हें रोशनी दिलाई।
विक्रम सिंह यात्री की ओर से चलाया हुआ मुफ्त स्वच्छ पेयजल केंद्र (प्याऊ)

विक्रम सिंह यात्री की ओर से चलाया हुआ मुफ्त स्वच्छ पेयजल केंद्र (प्याऊ)

और भी किए अन्य विशेष कार्य

  • वर्ष 2013 से हसनपुर में असहाय लोगों के लिए रैनबसेरा शुरू किया।
  • धार्मिक व सामाजिक कार्य में मुफ्त वॉलेंटियर्स भेजना
  • ब्रज 84 कोस परिक्रमा के दौरान लोगों की मदद करना, मुफ्त उपचार, खाने-पीने की व्यवस्था करना उनका उद्देश्य है।

[ad_2]

Source link

हरियाणा में पूर्व सरपंच पति की हत्या:  नशे में बेटे को पीट रहा था, मां ने बचाने के लिए सिर में डंडा मारा – Narnaund News Latest Haryana News

हरियाणा में पूर्व सरपंच पति की हत्या: नशे में बेटे को पीट रहा था, मां ने बचाने के लिए सिर में डंडा मारा – Narnaund News Latest Haryana News

श्वेता तिवारी की शादी टूटने पर बर्बाद हुआ पलक का बचपन? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी Latest Entertainment News

श्वेता तिवारी की शादी टूटने पर बर्बाद हुआ पलक का बचपन? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी Latest Entertainment News