[ad_1]
जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के इंतजार में बैठे पवन के परिजन।
पलवल जिले के गुदराना गांव में सगे फौजी भाई ने अपने ही दिव्यांग भाई की शराब पीने को लेकर लाठी से पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को गांव के शमशान में दफना भी दिया। मृतक के चचेरे भाई ने इसकी सूचना मुंडकटी थाना पुलिस को दे दी।
.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
भाई ने लाठी से की हत्या
मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, गुदराना गांव निवासी कविंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि उसका चचेरे भाई पवन और भारत का झगड़ा हो रहा था। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि भारत फौज में नौकरी करता है और 10 दिन पहले ही सेना से छुट्टी आया था। 15 अगस्त को उसके दिव्यांग भाई पवन ने शराब पी हुई थी। इसी बात को लेकर भारत और पवन में झगड़ा हो गया। झगड़े में भारत ने पवन के सिर पर लाठी दे मारी, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में पोस्टमार्टम के इंतजार में बैठे पवन के परिजन।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शिकायत के अनुसार भारत और उसके अन्य परिजनों ने पवन की हत्या की पुलिस को सूचना दिए बिना शव को गांव के शमशान घाट में दफना दिया। कविंद्र ने इसकी सूचना मुंडकटी थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर 15 अगस्त को देर रात पवन के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। 16 अगस्त को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link