[ad_1]
नारकोटिक्स टीम ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार।
पलवल जिले में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक नशा तस्कर को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नारकोटिक्स की टीम के एसआई की शिकायत पर होडल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
.
नारकोटिक्स टीम ने किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएसपी अनिल वशिष्ठ ने बताया कि उनकी फरीदाबाद यूनिट की टीम होडल में हसनपुर चौक पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली की जिला मुरादाबाद (यूपी) के निवाड़ गांव निवासी मनु प्रताप नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है। जो भुलवाना रोड़ स्थित पॉवर जिम के पास नशीला पदार्थ स्मैक बेच रहा है। उनकी टीम ने तुरंत मौके पर रेड की और आरोपी को काबू कर लिया।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
डीएसपी होडल कुलदीप सिंह को मौके पर बुलाकर उनकी देखरेख में तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 4.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके संबंध में यूनिट के सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने लिखित तहरीर होडल थाना पुलिस को दी। होडल थाना पुलिस ने इस संबंध में आरोपी मनु प्रताप के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी मनु प्रताप ने बताया कि वह नशीला पदार्थ मान सिंह उर्फ मानू नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया था। पूछताछ में खुलासा होने के बाद मुख्य सप्लायर मान सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा आरोपी से पूछताछ जारी है और भी बड़े राज खुल सकते है।
[ad_2]
Source link