in

पलवल में कार्यालय का ताला तोड़ उड़ाए 3.60 लाख: सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 11 दिन बाद चोर पर केस – Palwal News Latest Haryana News

पलवल में कार्यालय का ताला तोड़ उड़ाए 3.60 लाख:  सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 11 दिन बाद चोर पर केस – Palwal News Latest Haryana News

[ad_1]

एलआईसी कार्यालय के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा चोर।

हरियाणा के पलवल जिला में चोरों ने रात्रि में एलआईसी एजेंट के कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय में लोगों की किस्त के रखे 3 लाख 60 हजार रुपए नगद व एक लैपटॉप को चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने 112 नंबर कॉल कर दी व लिखित शिकायत किठवाड़ी पुल चौकी में द

.

सीढ़ी का तोड़ा ताला

#

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि वह एलआईसी में काम करता है और उसने अपना पर्सनल कार्यालय भी एलआईसी के मुख्य कार्यालय के ऊपर उसी बिल्डिंग में खाला हुआ है। शनिवार तीन अगस्त की शाम को वह अपने कार्यालय को बंद करके घर आ गया था। शनिवार की छुट्टी होने के चलते उसका 3 लाख 60 हजार रुपए कैश कार्यालय में जमा नहीं हो पाया था। वह कैश को अपने कार्यालय में ही छोडक़र घर आया था। रात्रि में चोरों ने पहले एलआईसी कार्यालय के पास सीढ़ी का गेट तोड़ा और फिर उसके कार्यालय पर लगा शटर तोड़कर उसके कार्यालय से 3 लाख 60 हजार रुपए नगद व लैपटॉप को चोरी कर लिया।

16 अगस्त तक पुलिस ने नहीं ली सुध

#

वह पांच अगस्त को जब कार्यालय पहुंचा, तो उसे चोरी के बारे में पता चला, जिसकी शिकायत उसने तुरंत 112 पर की। पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुंच गई और शिकायत चौकी में देने की बात कही। पीड़ित 5 अगस्त को कैंप थाना की किठवाड़ी पुल चौकी में दे दी, लेकिन 16 अगस्त तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोप है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी पुलिस ने चोरी की वारदात के 11 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में कैंप थाना प्रभारी राजेश ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान कराई जा रही है, पहचान होने पर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

बीमारी से तंग आई मां, बेटे को नहर में फेंका:  डेढ़ साल का बच्चा लकवाग्रस्त, देख नहीं सकता था; हरियाणा पुलिस तलाश में जुटी – Panipat News Latest Haryana News

बीमारी से तंग आई मां, बेटे को नहर में फेंका: डेढ़ साल का बच्चा लकवाग्रस्त, देख नहीं सकता था; हरियाणा पुलिस तलाश में जुटी – Panipat News Latest Haryana News

मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि…क्या WFI के खिलाफ लड़ाई बंद करेंगी विनेश फोगाट? खुद ही बताई हकीकत Today Sports News

मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि…क्या WFI के खिलाफ लड़ाई बंद करेंगी विनेश फोगाट? खुद ही बताई हकीकत Today Sports News