हरियाणा के पलवल जिले में दुर्गापुर गांव के निकट ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर अज्ञात ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। दुर्घटना के बाद ऑटो ड्राइवर मौके पर ऑटो को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।
बाइक में ऑटो ने मारी टक्कर
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, ममोलाका गांव निवासी रफीक ने दी शिकायत में कहा है कि उसने मलोखड़ा में सरपंच ढाबा नाम से होटल किया हुआ है। 16 अगस्त को वह अपनी बोलेरो गाड़ी से पलवल सब्जी लेने जा रहा था। जबकि उसका चाचा शाहरुख अपनी बाइक पर हथीन से पलवल की तरफ जा रहे थे, तथा उनकी बोलेरो गाड़ी पीछे चल रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो पलवल से हथीन की तरफ आ रहा था। ऑटो चालक ने ऑटो को लापरवाही से चलता हुए उसके चाचा शाहरुख को सीधी टक्कर मार दी।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
जिससे उसका चाचा बाइक से उछल कर ऑटो के शीशे पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में रोकी और अपने चाचा को देखने लगे। तभी मौका पाकर ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। रफीक अपने चाचा को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऑटो के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।