in

पलवल में एक घर से लाखों के जेवर चोरी: चोर 40 हजार रुपए भी साथ ले गए; कागजातों को रेलवे स्टेशन के पास छोड़ा – Palwal News Latest Haryana News

पलवल में एक घर से लाखों के जेवर चोरी:  चोर 40 हजार रुपए भी साथ ले गए; कागजातों को रेलवे स्टेशन के पास छोड़ा – Palwal News Latest Haryana News

[ad_1]

चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे।

पलवल में चोरों ने रात में एक घर से लाखों रुपए के जेवर के साथ 40 हजार रुपए चुरा लिए। कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक, कैलाश नगर निवासी सुशील कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य मकान की ऊपर वाली मंजिल पर सोए हुए थे।

.

मकान मालिक के मुताबिक चोर उनके मकान से लाखों रुपए के जेवरात के साथ 40 हजार रुपए चोरी कर ले गए। सुबह जब उन्हें चोरी के बारे पता चला तो उन्होंने मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक बाइक पर दो युवक गली में चक्कर लगाते नजर आ रहे है। चोरों ने उनके मकान से सामान चोरी करने के बाद रेलवे स्टेशन के निकट पार्क में उनके कागजातों को छोड़ दिया, जबकि आभूषण और रुपए को ले गए।

उन्हें जब सुबह पता चला तो वे पार्क में पहुंचे जहां उन्हें खाली पर्स, जरूरी कागजात पड़े हुए मिले। पुलिस ने चोरों के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

फैमिली में किसी को हार्ट डिजीज नहीं, इसका मतलब मुझे कोई खतरा नहीं? Health Updates

फैमिली में किसी को हार्ट डिजीज नहीं, इसका मतलब मुझे कोई खतरा नहीं? Health Updates

पोलैंड जाने के लिए कैसे आसानी से मिलता है वीजा, जानिए पूरी प्रक्रिया – India TV Hindi Today World News

पोलैंड जाने के लिए कैसे आसानी से मिलता है वीजा, जानिए पूरी प्रक्रिया – India TV Hindi Today World News