{“_id”:”67e997d9101a92fe5400741b”,”slug”:”cooperation-should-be-given-in-keeping-the-environment-clean-nada-jind-news-c-199-1-jnd1002-132359-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पर्यावरण शुद्ध रखने में देना चाहिए सहयोग : नाडा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 31 Mar 2025 12:43 AM IST
30जेएनडी32-महात्मा गांधी पार्क में श्रमदान करते हुए सेव सदस्य। स्रोत स्वयं – फोटो : Samvad
जींद। सेव संस्था ने रविवार को महात्मा गांधी पार्क में प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया। संस्था का यह 419वां अभियान था।
Trending Videos
सेव संस्था के सदस्यों ने पार्क में साफ-सफाई करने के साथ-साथ आम आदमी को पर्यावरण शुद्ध रखने का संदेश दिया।
संस्था सदस्यों ने कहा कि लोगों ने पर्यावरण शुद्ध रखने में अपना सहयोग देना चाहिए। जो पार्क किसी के आस पड़ोस में हैं। वहां के लोगों ने संस्था बनाकर पार्क पॉलिसी के तहत पार्क गोद लेकर देखरेख करनी चाहिए।
पर्यावरण शुद्ध रखने में हर आदमी ने जिम्मेदारी निभानी चाहिए। शुद्ध पर्यावरण हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा है। पर्यावरण के प्रति हर आदमी जागरूक होना चाहिए। सभी लोगों ने कूड़ा डस्टबिन में डालने की आदत अपनानी चाहिए। इस मौके पर रोहताश आदि माैजूद रहे।