in

पर्यावरण प्रदूषण पूरी दुनिया में चिंता का विषय : डॉ. बनवारी लाल Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी

Updated Sat, 17 Aug 2024 12:47 AM IST


फोटो: 05रेवाड़ी। शहर के रेजांगला पार्क के नजदीक पौधारोपण करते मंत्री बनवारी लाल। संवाद

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। पर्यावरण प्रदूषण पूरी दुनिया में चिंता का विषय है। पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधरोपण करना है। हरियाली से ही पर्यावरण पर स्वच्छ बनाया जा सकता है। ये बातें लोक निर्माण विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शुक्रवार को वन विभाग की ओर से शहर के रेजांगला पार्क के नजदीक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चलाए गए मेगा प्लांटेशन ड्राइव में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

उन्होंने कहा कि ऐसे जनभागीदारी के कार्यों से ही स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण का माहौल बनता है। पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचाएंगे बल्कि वानिकीकरण में अपनी भूमिका निभाएंगे। कहा कि सभी पौधारोपण के बाद अपनी मां, अपने परिजन को साथ लेकर सेल्फी लें और उसे पोर्टल पर अपलोड करें। इससे अन्य लोग भी पौधारोपण के प्रति प्रेरित होंगे। शासन-प्रशासन द्वारा बताए गए निर्धारित स्थानों पर पौधे लगाएं, प्रशासन व सरकार द्वारा उनकी देखभाल की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश के जिला कैथल में आयोजित राज्य स्तरीय मेगा प्लांटेशन ड्राइव का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के जन-जन से इस मेगा प्लांटेशन ड्राइव से जुड़ने का आह्वान किया। अभियान में रेजांग ला पार्क समिति सहित अन्य सामाजिक समितियों व विद्यालयों ने भी भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण किया गया।

डीसी अभिषेक मीणा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान हम सबके लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि हम सबको पर्यावरण संरक्षण के प्रति सोचना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी में वन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है।

[ad_2]
पर्यावरण प्रदूषण पूरी दुनिया में चिंता का विषय : डॉ. बनवारी लाल

रोहतक में 2 महिलाओं से साइबर ठगी:  बैंक खातों से निकले रुपए, एक से 74 हजार तो दूसरी से 60 हजार की धोखाधड़ी – Rohtak News Latest Haryana News

रोहतक में 2 महिलाओं से साइबर ठगी: बैंक खातों से निकले रुपए, एक से 74 हजार तो दूसरी से 60 हजार की धोखाधड़ी – Rohtak News Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: बाबा केसरिया विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बारड़ा ने डिगरोता को 42 रनों से हराया  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: बाबा केसरिया विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बारड़ा ने डिगरोता को 42 रनों से हराया Latest Haryana News