in

पर्थ की तरह एडिलेड में भी होगी बारिश? IND-AUS दूसरे वनडे की वेदर रिपोर्ट आपको जाननी चाहिए Today Sports News

पर्थ की तरह एडिलेड में भी होगी बारिश? IND-AUS दूसरे वनडे की वेदर रिपोर्ट आपको जाननी चाहिए Today Sports News

[ad_1]


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला है, क्योंकि अगर भारतीय टीम इस मैच को हारी तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी. पर्थ में खेला गया पहला वनडे बारिश के कारण 4 बार रोका गया था, एडिलेड में भी बदल छाए रहेंगे. फोरकास्ट कंडीशन को देखते हुए टॉस महत्वपूर्ण है, इसे जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. चलिए जानते हैं कि दूसरे वनडे के दौरान एडिलेड का मौसम कैसा रहेगा.

सबसे पहले टाइम जोन समझते हैं. भारत और एडिलेड के समय में 5 घंटे का अंतर है. लोकल समय में मैच 23, अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि भारत में इस समय सुबह के 9 बज रहे होंगे. भारतीय समयनुसार टॉस सुबह 8:30 बजे होगा.

17 साल से एडिलेड में नहीं हारी टीम इंडिया

एडिलेड ओवल में वनडे क्रिकेट की बात करें तो आखिरी बार 17 फरवरी 2008 को यहां टीम इंडिया हारी थी, सामने ऑस्ट्रेलिया थी. उसके बाद से भारत ने इस ग्राउंड पर 5 वनडे खेले, इसमें से 1 मैच टाई हुआ और 4 में भारत जीता. इन 4 में से भारत ने 2 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीते हैं.

23 अक्टूबर को एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम?

एडिलेड में बारिश छाए रहेंगे, फोरकास्ट कंडीशन में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी. तेज गेंदबाजों को देखें तो भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के पास ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनमे स्टार्क और हेजलवुड हैं. पर्थ में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, इस कारण बार बार मैच रोकना पड़ रहा था. एडिलेड में इसकी संभावना कम है, लेकिन हां बूंदा-बांदी हो सकती है.

वर्ल्डवेदर के अनुसार लोकल टाइम 2 बजे तापमान 16 डिग्री के आस पास रहेगा. इस समय बारिश की संभावना नहीं है, टॉस समय पर हो जाएगा. मैच समय में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है, मैच के दौरान बूंदा-बांदी भी हो सकती है लेकिन तेज बारिश नहीं बताई गई है. लोकल समय 7 बजे (भारत में दोपहर 2 बजे) बारिश हो सकती है, क्योंकि बादल छाए रहने की संभावना 100 प्रतिशत बताई गई है. इस समय तापमान भी गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस के आस पास होने की संभावना है.

किस चैनल पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे?

स्टार स्पोर्ट्स.

किस ऐप पर होगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग?

जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट.

एडिलेड ओवल की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे में एडिलेड ओवल की पिच पर बाउंस देखने को मिल सकता है. इस ग्राउंड पर देखा गया है कि बल्लेबाजों को मदद मिलती है, लेकिन गुरुवार को फोरकास्ट कंडीशन देखते हुए माना जा सकता है कि तेज गेंदबाज महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 300 रन तो स्कोरबोर्ड पर लगाने ही होंगे, इससे कम का स्कोर डिफेंड करना यहां बहुत मुश्किल होगा. 

देखना होगा कि क्या भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होता है, क्योंकि पिछले मैच में 3 ऑलराउंडर खिलाने को लेकर काफी आलोचना हुई थी. कुलदीप यादव टीम में हैं, लेकिन वह पहले वनडे में नहीं खेले थे. संभावना है कि दूसरे वनडे में उन्हें मौका मिले.



[ad_2]
पर्थ की तरह एडिलेड में भी होगी बारिश? IND-AUS दूसरे वनडे की वेदर रिपोर्ट आपको जाननी चाहिए

इन्फोसिस के ₹18,000-करोड़ के शेयर-बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे प्रमोटर्स:  इसमें नन्दन नीलेकणि और सुधा मूर्ति जैसे नाम शामिल; प्रमोटर्स के पास कंपनी की 13% हिस्सेदारी Business News & Hub

इन्फोसिस के ₹18,000-करोड़ के शेयर-बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे प्रमोटर्स: इसमें नन्दन नीलेकणि और सुधा मूर्ति जैसे नाम शामिल; प्रमोटर्स के पास कंपनी की 13% हिस्सेदारी Business News & Hub

महिला वोटर्स को लुभाने की कोशिश, बिहार में किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा फीमेल कैंडिडेट को टिकट Politics & News

महिला वोटर्स को लुभाने की कोशिश, बिहार में किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा फीमेल कैंडिडेट को टिकट Politics & News