in

परिणीति चोपड़ा ने पति राघव की तारीफ में बांधे पुल, बताया इंस्पायरिंग ह्यूमन Latest Entertainment News

परिणीति चोपड़ा ने पति राघव की तारीफ में बांधे पुल, बताया इंस्पायरिंग ह्यूमन Latest Entertainment News

[ad_1]

Parineeti Chopra on Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की तारीफ की. उन्होंने अपने पति को ‘इंस्पायरिंग ह्यूमन’ बताया. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राघव का वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस इंस्पायरिंग इंसान पर क्रश है”. इसके बाद उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी लगाई.

दरअसल, परिणीति ने पति राघव को वीडियो में हार्वर्ड केनेडी स्कूल (एचकेएस) एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए इंविटेशन मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की.

वीडियो में राघव ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चुने जाने पर गर्व है और इस अवसर के लिए मैं हार्वर्ड के साथ-साथ विश्व आर्थिक मंच का भी बहुत आभारी हूं. ये वैश्विक नेतृत्व में अपनी शिक्षा को बढ़ाने और शासन, सार्वजनिक मामलों और सार्वजनिक नीति में कुछ प्रतिभाशाली लोगों के साथ जुड़ने के दौरान नीति निर्माण में कौशल हासिल करने का एक अनूठा अवसर है. ये वास्तव में मेरे लिए ‘बैक टू स्कूल’ वाला एक पल है.”

बता दें कि राघव चड्ढा को इससे पहले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की ओर से यंग ग्लोबल लीडर के रूप में मान्यता दी गई थी. यंग ग्लोबल लीडर के इस चुनिंदा समूह से कुछ को हार्वर्ड केनेडी स्कूल में 21वीं सदी के लिए वैश्विक नेतृत्व और सार्वजनिक नीति प्रोग्राम में भाग लेने के लिए चुना जाता है.

5 मार्च से 13 मार्च, 2025 तक बोस्टन, कैम्ब्रिज में आयोजित ये विशेष कार्यक्रम वैश्विक शासन, नेतृत्व और नीति नवाचार पर केंद्रित एक इमर्सिव लर्निंग अनुभव के लिए राजनेताओं, नीति निर्माताओं, अधिकारियों और विचारकों को एक साथ लाता है. 

वहीं वर्क फ्रंट पर परिणीति चोपड़ा की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म अमर सिंह चमकीला में देखा गया था. इस फिल्म में उन्हें बहुत पसंद किया गया था. परिणीति चोपड़ा अब एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Birthday Special: जाह्नवी कपूर ने 7 साल में की 10 फिल्में, जानिए कितनी रही हिट और कितनी फ्लॉप?

[ad_2]
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव की तारीफ में बांधे पुल, बताया इंस्पायरिंग ह्यूमन

एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब 20 हजार रुपये में मिल रहा है iPhone, फटाफट लपक लें ये ऑफर – India TV Hindi Today Tech News

एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब 20 हजार रुपये में मिल रहा है iPhone, फटाफट लपक लें ये ऑफर – India TV Hindi Today Tech News

चीन का डिफेंस बजट भारत से 3 गुना ज्यादा:  ड्रैगन का सैन्य खर्च 249 अरब डॉलर पहुंचा, पिछले साल से 7.2% ज्यादा Today World News

चीन का डिफेंस बजट भारत से 3 गुना ज्यादा: ड्रैगन का सैन्य खर्च 249 अरब डॉलर पहुंचा, पिछले साल से 7.2% ज्यादा Today World News