[ad_1]
फतेहाबाद रोडवेज डिपो में तैनात परिचालक कृष्ण से हिसार के अग्रोहा में मारपीट से गुस्साए चालक में परिचालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है और रोडवेज का चक्का जाम हो गया। सुबह 3 बजे से ही रोडवेज कर्मचारियों ने बसों को रूटों पर ले जाने से इनकार कर दिया। सुबह-सुबह दिल्ली, चंडीगढ़ व अन्य लंबे रूटों पर जाने वाली बसों को नहीं भेजा जा सका। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। रोडवेज कर्मचारी नेता दीपक बलहारा, राजू बिश्नोई व अन्य ने बताया कि सोमवार रात को हरिद्वार से फतेहाबाद आ रही रोडवेज बस के कंडक्टर के साथ अग्रोहा मोड़ में जमकर मारपीट की गई। बस में हिसार से एक व्यक्ति सवार हुआ था। उसने परिचालक को गांव ढंढूर के पास उतारने के लिए कहा। इस पर कंडक्टर ने कहा कि यहां कोई स्टैंड नहीं है। वह अग्रोहा की टिकट ले ले, वहां उतार देंगे। मगर उक्त व्यक्ति ने टिकट नहीं ली और अग्रोहा में 8-10 युवक बुला लिए। जैसे ही बस अग्रोहा बस स्टॉप पर पहुंची तो वहां बस को रोककर कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। कंडक्टर कृष्ण कंडू को बुरी तरह पीटा गया। उसे गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। गुस्साए कर्मचारियों ने रात को ही चक्का जाम का ऐलान कर दिया था। सुबह पहली बस 3 बजे बाद दिल्ली के लिए रवाना होती है। उस बस को नहीं जाने दिया गया।
[ad_2]

