in

पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला का अधूरा सपना किया पूरा: पत्नी के नाम पर फाउंडेशन की शुरुआत की, महिलाओं-बेटियों की शिक्षा पर रहेगा फोकस Latest Entertainment News

पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला का अधूरा सपना किया पूरा:  पत्नी के नाम पर फाउंडेशन की शुरुआत की, महिलाओं-बेटियों की शिक्षा पर रहेगा फोकस Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। उनके पति और एक्टर पराग त्यागी सोशल मीडिया पर अक्सर शेफाली के लिए भावुक पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में पराग ने शेफाली के नाम से एक फाउंडेशन की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि यह फाउंडेशन शुरू करना शेफाली की एक अधूरी इच्छा थी, जिसे अब उन्होंने पूरा किया है।

पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, 27 जून को जो हादसा हुआ, वह आप सभी को पता ही है। परी (शेफाली) की हमेशा से एक ख्वाहिश थी, वह एक फाउंडेशन खोलना चाहती थीं, जिसका उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना हो। बेटियों को पढ़ाना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना उनका सपना था।

12 अगस्त को हमारी एनिवर्सरी थी और उसी दिन मैंने एक फाउंडेशन रजिस्टर्ड कराया है, जिसका नाम है ‘शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड वुमन एंपावरमेंट’। इस फाउंडेशन के तहत मैंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है ‘शेफाली पराग त्यागी’ के नाम से। परी और सिंबा के पापा, उसपर मैं पहला पॉडकास्ट लेकर आ रहा हूं, लोगों के बहुत सारे सवाल थे, कई इल्जाम भी लगाए गए। हर कोई जानना चाहता था कि उस दिन क्या हुआ था। यही सब मैं अपने पहले पॉडकास्ट में आप सबके साथ शेयर करने जा रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा, उस पॉडकास्ट से होने वाला सारा रेवेन्यू ‘शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन’ को दिया जाएगा। इसलिए, जैसे अब तक आप सबने हमें प्यार और समर्थन दिया है, वैसे ही इस बार भी यूट्यूब पर उस प्यार को बनाए रखिए।

बता दें, शेफाली जरीवाला ने 2004 में मीत ब्रदर्स जोड़ी के संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी। 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी कर ली थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला का अधूरा सपना किया पूरा: पत्नी के नाम पर फाउंडेशन की शुरुआत की, महिलाओं-बेटियों की शिक्षा पर रहेगा फोकस

S&P ने भारत की रेटिंग बढ़ाई:  BBB- से बढ़ाकर BBB किया, अगले 3 साल में GDP ग्रोथ 6.8% रहने की उम्मीद Business News & Hub

S&P ने भारत की रेटिंग बढ़ाई: BBB- से बढ़ाकर BBB किया, अगले 3 साल में GDP ग्रोथ 6.8% रहने की उम्मीद Business News & Hub

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर हुए मिचेल ओवन:  इंजरी के कारण लांस मोरिस और मैथ्यू शॉर्ट भी नहीं खेलेंगे; सीरीज 19 अगस्त से Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर हुए मिचेल ओवन: इंजरी के कारण लांस मोरिस और मैथ्यू शॉर्ट भी नहीं खेलेंगे; सीरीज 19 अगस्त से Today Sports News