in

पराग्वे के राष्ट्रपति का भारत दौरा: पीएम मोदी से मिले, द्विपक्षीय बातचीत की; पालम एयरबेस पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत Today World News

पराग्वे के राष्ट्रपति का भारत दौरा:  पीएम मोदी से मिले, द्विपक्षीय बातचीत की; पालम एयरबेस पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी ने पराग्वे के राष्ट्रपति के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बातचीत की।

पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पेलासियोस ने आज दोपहर दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय स्तर बातचीत भी हुई।

इससे पहले राष्ट्रपति पेना ने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात की। इसके बाद वे राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

राष्ट्रपति पेना सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। यह उनकी पहली आधिकारिक और पराग्वे के किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह दूसरी भारत यात्रा है। उनका विमान नई दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड हुआ। यहां उनका गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया।

राष्ट्रपति पेना आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उनसे मुलाकात करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उनके सम्मान में भोज (बैंक्वेट) का आयोजन भी करेंगीं। राष्ट्रपति पेना 2 जून से 4 जून तक भारत में रहेंगे।

पराग्वे के राष्ट्रपति का भारत दौरा 6 तस्वीरों में….

राष्ट्रपति पेना का पालम एयरबेस पर रेड कारपेट वेलकम किया गया।

राष्ट्रपति पेना का पालम एयरबेस पर रेड कारपेट वेलकम किया गया।

उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति पेना से मुलाकात की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति पेना से मुलाकात की।

राष्ट्रपति पेना ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति पेना ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति पेना का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति पेना का स्वागत किया।

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपित पेना के बीच मुलाकात हुई।

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपित पेना के बीच मुलाकात हुई।

भारत और पराग्वे के नेताओं के बीच द्विपक्षीय स्तर की बातचीत हुई।

भारत और पराग्वे के नेताओं के बीच द्विपक्षीय स्तर की बातचीत हुई।

मुंबई में व्यापारियों और इनोवेटर्स के साथ मुलाकात करेंगे

राष्ट्रपति पेना दिल्ली के बाद 4 जून को मुंबई जाएंगे। यहां वे राज्य के नेताओं से मुलाकात से करेंगे। इसके अलावा वे व्यापारियों, इनोवेटर्स, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी सेक्टर के प्रमुख लोगों से बातचीत करेंगे।

भारतीय विदेश मंत्रालय उनके दौरे को लेकर आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

भारत और पराग्वे के बीच 1961 में राजनयिक संबंध बने

भारत और पराग्वे के बीच डिप्लोमैटिक संबंध 13 सितंबर 1961 को स्थापित हुए थे। दोनों देशों के बीच व्यापार, कृषि, स्वास्थ्य, दवाइयों और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग है।

पराग्वे लैटिन अमेरिका में भारत का एक अहम व्यापारिक साझेदार है। भारत की कई दवा और ऑटोमोबाइल कंपनियां पराग्वे में सक्रिय हैं। पराग्वे की कुछ कंपनियों की भारत में भी जॉइंट वेंचर्स के जरिए मौजूदगी है।

दोनों देश संयुक्त राष्ट्र में सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और आतंकवाद के खिलाफ साझा रुख रखते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पराग्वे के राष्ट्रपति का भारत दौरा: पीएम मोदी से मिले, द्विपक्षीय बातचीत की; पालम एयरबेस पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत

Operation Spider’s Web: To attack Russian air bases, Ukrainian spies hid drones in wooden sheds Today World News

Operation Spider’s Web: To attack Russian air bases, Ukrainian spies hid drones in wooden sheds Today World News

मंथली ₹834 के निवेश से बन सकते हैं ₹11 करोड़:  बच्चों का भविष्य सिक्योर करने के लिए NPS वात्सल्य स्कीम में इन्वेस्ट करें; जानिए डिटेल्स Business News & Hub

मंथली ₹834 के निवेश से बन सकते हैं ₹11 करोड़: बच्चों का भविष्य सिक्योर करने के लिए NPS वात्सल्य स्कीम में इन्वेस्ट करें; जानिए डिटेल्स Business News & Hub