in

‘परम सुंदरी’ के लिए ‘क्लेश’ बनकर आया ‘सन ऑफ सरदार 2’, बॉक्स ऑफिस पर होगा अजय देवगन vs सिद्धार्थ मल्होत्रा Latest Entertainment News

‘परम सुंदरी’ के लिए ‘क्लेश’ बनकर आया ‘सन ऑफ सरदार 2’, बॉक्स ऑफिस पर होगा अजय देवगन vs सिद्धार्थ मल्होत्रा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

अजय देवगन ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नाम ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार’ रखा और रिलीज डेट 25 जुलाई घोषित की. फिल्म में मृणाल ठाकुर भी होंगी. फिल्म का मुकाबला ‘परम सुंदरी’ से होगा.

हाइलाइट्स

  • अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होगी.
  • ‘सन ऑफ सरदार 2’ का मुकाबला ‘परम सुंदरी’ से होगा.
  • फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट का ऐलान किया, जिसका आधिकारिक नाम ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार’ रखा गया है. अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा, ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार’ अब 25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में.

इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग ‘सरदार इज बैक’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ लिखा. कॉमेडी फिल्म ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म 2012 की हिट ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी.

किसने बनाई

फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा. हाल ही में मृणाल ठाकुर ने भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह हाथ में एक क्लैपबोर्ड पकड़ती नजर आई, जिसमें ‘सन ऑफ सरदार 2’ लिखा था.

View this post on Instagram



[ad_2]
‘परम सुंदरी’ के लिए ‘क्लेश’ बनकर आया ‘सन ऑफ सरदार 2’, बॉक्स ऑफिस पर होगा अजय देवगन vs सिद्धार्थ मल्होत्रा

पाकिस्तान में बढ़ सकती है महंगाई, लगेंगी आर्थिक पाबंदियां:  FATF की चौथी बार ग्रे-लिस्ट में डालने की तैयारी; सवाल-जवाब में जानें पाक को कितना नुकसान Business News & Hub

पाकिस्तान में बढ़ सकती है महंगाई, लगेंगी आर्थिक पाबंदियां: FATF की चौथी बार ग्रे-लिस्ट में डालने की तैयारी; सवाल-जवाब में जानें पाक को कितना नुकसान Business News & Hub

बॉडी को अंदर से सड़ा देता है यह फंगस, इस देश में मचा रहा तबाही Health Updates

बॉडी को अंदर से सड़ा देता है यह फंगस, इस देश में मचा रहा तबाही Health Updates