in

‘परमाणु हथियारों वाला इस्लामी राष्ट्र बन सकता है ब्रिटेन, फैल रहा शरिया कानून’ – India TV Hindi Today World News

‘परमाणु हथियारों वाला इस्लामी राष्ट्र बन सकता है ब्रिटेन, फैल रहा शरिया कानून’ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE AP
ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन

लंदन: ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के एक बयान से सियासी हड़कंप मच गया है। ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन के फिर से महान बनने की बात कहते हुए इस्लामिक कट्टरपंथ को आड़े हाथों लिया है। उनका यह बयान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नारे MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) से प्रेरित प्रतीत होता है। ब्रेवमैन ने यह बयान वाशिंगटन में स्थित दक्षिणपंथी थिंक टैंक “हेरिटेज फाउंडेशन” के एक कार्यक्रम में दिया था। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने ब्रिटेन के इस्लामी कट्टरपंथ के हाथों में जाने की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर ब्रिटेन की स्थिति नहीं बदली तो देश “मुस्लिम कट्टरपंथ के हाथों में पड़ सकता है और आने वाले दो दशकों में देश ईरान जैसी पश्चिम विरोधी ताकत बन सकता है।”

‘ब्रिटेन में हो रहा शरिया कानून का प्रसार’

ब्रेवमैन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर सराहना की। उन्होंने दावा किया कि ब्रिटेन की मौजूदा नेतृत्व व्यवस्था पूरी तरह से कमजोर हो चुकी है, जिससे देश गंभीर खतरे की ओर बढ़ रहा है। ब्रेवमैन ने अपने भाषण में शरिया कानून का जिक्र करते हुए दावा किया कि ब्रिटेन में इसका प्रसार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ब्रिटेन कट्टरपंथी ताकतों के हाथ में चला गया तो उसकी परमाणु क्षमता ईरान जैसी शासन प्रणाली वाले किसी अन्य आतंकी समूह के हाथ में आ सकती है। ब्रिटेन अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन बन सकता है।

‘अमेरिका के लिए खतरा होगा ब्रिटेन’

ब्रेवमैन ने अपने भाषण में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान का हवाला देते हुए कहा कि, उन्होंने (जेडी वेंस) एक बार कहा था, “ब्रिटेन पहला इस्लामी परमाणु राष्ट्र बन सकता है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि 20 साल बाद अमेरिका का सबसे बड़ा खतरा चीन या रूस नहीं, बल्कि खुद ब्रिटेन हो सकता है। 

ब्रिटेन में मचा सियासी हड़कंप

ब्रेवमैन के बयान से ब्रिटेन का सियासी पारा चढ़ गया है। विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ बयान करार दिया है। इससे पहले भी ब्रेवमैन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं। एक बार उन्होंने ब्रिटेन में बेघर लोगों को लेकर कहा था कि “सड़कों पर रहना एक लाइफस्टाइल च्वाइस है।” वहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि उनका सपना है कि अवैध प्रवासियों को रवांडा भेजा जाए। सुएला ब्रेवमैन को 2023 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था।

#

यह भी पढ़ें:

ट्रेन है या महल! रेगिस्तान में दौड़ेगी ‘ड्रीम ऑफ द डेजर्ट’, पूरा होगा सऊदी क्राउन प्रिंस का सपना

रूस ने ड्रोन से हमला कर यूक्रेन में मचा दिया कोहराम, भड़के राष्ट्रपति जेलेंस्की; देखें VIDEO

Latest World News



[ad_2]
‘परमाणु हथियारों वाला इस्लामी राष्ट्र बन सकता है ब्रिटेन, फैल रहा शरिया कानून’ – India TV Hindi

Netflix के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, अब बस एक क्लिक में डाउनलोड होगी पूरी वेब सीरीज – India TV Hindi Today Tech News

Netflix के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, अब बस एक क्लिक में डाउनलोड होगी पूरी वेब सीरीज – India TV Hindi Today Tech News

हमेशा के लिए इतना सस्ता हो गया Samsung का ये प्रीमियम स्मार्टफोन! मिलता है 12MP का फ्रंट कैमरा Today Tech News

हमेशा के लिए इतना सस्ता हो गया Samsung का ये प्रीमियम स्मार्टफोन! मिलता है 12MP का फ्रंट कैमरा Today Tech News