in

परफ्यूम के कारण 12 साल के बच्चे को आया कार्डियक अरेस्ट, जानिए कैसे हुआ ये हादसा Health Updates

परफ्यूम के कारण 12 साल के बच्चे को आया कार्डियक अरेस्ट, जानिए कैसे हुआ ये हादसा Health Updates



<p style="text-align: justify;">12 साल के बच्चे को अचानक से कार्डियक अरेस्ट पड़ने की खबर आ रही है. यह खबर काफी ज्यादा परेशान करने वाली है. दरअसल, 12 साल का बच्चा सोशल मीडिया पर एक बेहद खतरनाक ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में मौत के मुंह से वापस आया है. सीजर वॉटसन-किंग ने 21 अगस्त को साउथ यॉर्कशायर के डोनकास्टर में क्रोमिंग चैलेंज के तहत घर पर बेहोश होने पर एंटी-पर्सपिरेंट की कैन अंदर ले ली थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे हुए यह हादसा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीजर वॉटसन-किंग ने 21 अगस्त को साउथ यॉर्कशायर के डोनकास्टर में क्रोमिंग नामक एक चैलेंज के तहत घर पर बेहोश होने पर एंटी-पर्सपिरेंट की कैन अंदर ले ली थी. उसकी मां निकोला किंग अपने सबसे छोटे बच्चे को स्तनपान करा रही थी. एक जोरदार धमाका सुना और यह देखने के लिए नीचे गई कि क्या हुआ था.&nbsp; 36 साल महिला यह देखकर चौंक गई कि उसके बेटे को रसोई के फर्श पर दौरा पड़ रहा था.और फिर उसे कार्डियक अरेस्ट हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;">उनके सबसे बड़े बेटे कैडेन ने 999 पर फोन किया. जबकि निकोला ने एम्बुलेंस का इंतज़ार करते हुए सीपीआर किया. सीज़र को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर हार्ट अटैक के कारण वह कोमा में चले गए थे. जहां पर उनका 2 दिन के लिए इलाज चल रहा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">शुक्र है कि लड़का ठीक हो गया और अब घर वापस आ गया है, लेकिन चार बच्चों की मां निकोला ने क्रोमिंग के खतरों के बारे में दूसरों को चेतावनी देने के लिए सीपीआर प्राप्त करने और गहन देखभाल में उसके फ़ोटो शेयर किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टॉक्सिक कैमिकल सूंघना हो सकता है खतरनाक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस चलन में कुछ समय के लिए ‘हाई’ पाने के लिए पेंट, सॉल्वेंट, एरोसोल के डिब्बे, सफाई उत्पाद या पेट्रोल जैसे जहरीले रसायनों को सूंघना शामिल है. इससे लोगों की बोली में गड़बड़ी, चक्कर आना, मतिभ्रम, मतली और भटकाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन इससे दिल का दौरा या दम घुटने की समस्या भी हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस साल की शुरुआत में, लंकाशायर के 11 वर्षीय टॉमी-ली ग्रेसी बिलिंगटन की संदिग्ध हृदयाघात से मृत्यु हो गई, जब उसने और उसके दोस्तों ने स्लीपओवर में क्रेज़ करने की कोशिश की. &nbsp;मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया की एसरा हेन्स की भी स्लीपओवर में डिओडोरेंट सूंघने के बाद इसी तरह की परिस्थितियों में मृत्यु हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;">एक अन्य बच्ची, केंट की 12 वर्षीय टेगन सोलोमन को दिल की धड़कन बढ़ने के कारण अस्पताल ले जाया गया, और स्लीपओवर में इस चलन को आजमाने के बाद उसे कई दिनों तक उल्टी होती रही. कोला ने उस पल को याद करते हुए कहा कि उसने अपने बेटे को गिरते हुए सुना. &lsquo;मैंने अभी-अभी अपने बच्चे को स्तनपान कराया था और सोने जा रही थी, तभी मैंने एक बहुत तेज़ धमाका सुना. मुझे लगा कि बच्चों में से किसी ने कुछ किया है.</p>
<div style="text-align: justify;" align="left">
<p dir="ltr"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
</div>
<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong><a title="Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-full-body-checkup-pros-and-cons-mri-test-is-not-good-for-heart-checkup-research-2771557/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा</a></strong></p>


परफ्यूम के कारण 12 साल के बच्चे को आया कार्डियक अरेस्ट, जानिए कैसे हुआ ये हादसा

Madhya Pradesh High Court dumps plea against Kangana Ranaut’s Emergency Latest Entertainment News

Madhya Pradesh High Court dumps plea against Kangana Ranaut’s Emergency Latest Entertainment News

सहारा निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SC ने पैसा लौटाने के लिए यह काम करने का दिया निर्देश  – India TV Hindi Business News & Hub

सहारा निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SC ने पैसा लौटाने के लिए यह काम करने का दिया निर्देश – India TV Hindi Business News & Hub