in

‘परफेक्ट फेस और फिगर…’, जब साउथ डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को ऑफर की थी फिल्म – India TV Hindi Latest Entertainment News

‘परफेक्ट फेस और फिगर…’, जब साउथ डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को ऑफर की थी फिल्म – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
नायरा बनर्जी

टीवी जगत से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुकी मशहूर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने बताया कि उन्होंने शुरू में लॉ स्कूल में दाखिला लिया था क्योंकि उनके परिवार में कोई भी वकील नहीं था। इसलिए उन्होंने अपने पेरेंट्स की खुशी के लिए वकालत की पढ़ाई की। इसके अलावा बिग बॉग 18 में नजर आ चुकी नायरा ने यह भी बताया कि उन्हें डांस करने का बहुत शौक था और वह एक डांसर बनना चाहती थीं। शुरुआत उन्हें एक्टिंग के बजाय डांस और फैशन शो पर में भाग लेना पसंद था जब भी कॉलेज में कोई कंपटीशन होता था।

इस वजह से ठुकरा देती थी साउथ फिल्मों का ऑफर

टीवी एक्ट्रेस नायरा ने बताया कि कैसे पहले कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उनके चेहरे, फिगर और शरीर के कारण उन्हें साउथ की फिल्मों के लिए परफेक्ट कहा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कास्टिंग डायरेक्टर्स को कहते सुना है, तुम्हारा चेहरा और शरीर साउथ इंडियन फिल्मों के लिए परफेक्ट है। मैं उस समय इतनी पतली नहीं थी और मेरे चेहरे पर एक अलग ही ग्लो था। ये लोग बोल लेते हैं कि आपके चेहरे और फिगर के हिसाब से साउथ की फिल्में हैं। मैंने कहा कि मैं यह नहीं करना चाहती। मैंने कभी साउथ की कोई फिल्म नहीं देखी। एक कास्टिंग डायरेक्टर ने श्रीदेवी और दूसरे दिग्गज अभिनेताओं के नाम लिए और बताया कि साउथ इंडियन फिल्में भी अच्छी होती हैं।’

#

माता-पिता के खिलाफ जाकर बनीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वह घर गई और अपने माता-पिता को इन ऑफर के बारे में बताया, तो उनके पिता ने मना कर दिया और उनकी मां ने सुझाव दिया कि वह इस बारे में भूल जाए कि कभी किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानती थी जो उन्हें पढ़ाई करने की जगह इस तरह फिल्म में काम करने का ऑफर देता था। न्यारा ने आगे कहा, ‘उन्होंने यह भी कहा कि ज्योतिषीय रूप से, कई पंडितों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि यह लड़की निश्चित रूप से रचनात्मक क्षेत्र में कुछ करेगी, वह फाइन आर्ट में बहुत अच्छी है। इसी तरह मैंने संस्कृत टीवी शो ‘कादम्बरी’ में काम किया।’



[ad_2]
‘परफेक्ट फेस और फिगर…’, जब साउथ डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को ऑफर की थी फिल्म – India TV Hindi

भारत नहीं छोड़ने पर पाकिस्तानी नागरिकों पर लगेगा जुर्माना, राशि जानकर उड़ जाएंगे होश – India TV Hindi Politics & News

भारत नहीं छोड़ने पर पाकिस्तानी नागरिकों पर लगेगा जुर्माना, राशि जानकर उड़ जाएंगे होश – India TV Hindi Politics & News

Pakistan, China resolve to uphold regional peace and stability, oppose unilateralism Today World News

Pakistan, China resolve to uphold regional peace and stability, oppose unilateralism Today World News