[ad_1]
अमेरिकी AI कंपनी परप्लेक्सिटी AI ने टिकटॉक के अमेरिकी बिजनेस को खरीदने के लिए एक नया ऑफर दिया है। इसके मुताबिक कंपनी अमेरिकी टिकटॉक की ज्यादातर हिस्सेदारी 300 बिलियन डॉलर (25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा) में खरीदेगी। इसमें कंपनी की 50% हिस्सेदारी अमेरिकी सरकार के पास होगी।
हालांकि आधी हिस्सेदारी के बावजूद अमेरिकी सरकार को बोर्ड में जगह नहीं मिलेगी और न ही फैसलों पर वोटिंग का अधिकार होगा। टिकटॉक की चीनी पैरेंट कंपनी बाइटडांस की भी इसमें कुछ हिस्सेदारी बनी रहेगी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इस ऑफर में टिकटॉक और परप्लेक्सिटी को मर्ज करने का प्लान है। इसे पिछले हफ्ते पेश किया गया है।
इससे पहले परप्लेक्सिटी ने 18 जनवरी को भी एक ऑफर दिया था। हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने इसमें कुछ संशोधन करने के लिए कहा था। इसके बाद इसे दोबारा तैयार किया गया है।

चीनी कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी परप्लेक्सिटी AI के ऑफर पर टिकटॉक और चीनी पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऑफर के मुताबिक बाइटडांस के पास भी अमेरिकी टिकटॉक की हिस्सेदारी रहेगी। हालांकि उसे अमेरिकी बोर्ड का पूर्ण नियंत्रण स्वीकार करना होगा।
पिछले ऑफर में परप्लेक्सिटी ने टिकटॉक के अमेरिकी बिजनेस को कंपनी में विलय करने और निवेशकों को शामिल करने की बात कही थी। उस समय भी बाइटडांस ने इस ऑफर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा था कि वे टिकटॉक को खरीदने के लिए कई लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगले 30 दिनों में इसके भविष्य पर कोई न कोई फैसला ले लेंगे।
अमेरिका में टिकटॉक पर संकट अमेरिका में टिकटॉक पर बंद होने का संकट है। अप्रैल 2024 में राष्ट्रपति बाइडेन ने एक कानून पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें ये कहा गया था कि टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को 9 महीने के भीतर ऐप का स्वामित्व किसी अमेरिकी खरीदार को सौंपना होगा और तभी वह अमेरिका में अपना अस्तित्व बचा सकती है। 19 जनवरी को यह समयसीमा खत्म हो गई थी।
इससे पहले 17 जनवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध बरकरार रखा था। इसके बाद 19 जनवरी को इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकारी आदेश के बाद इसे 75 दिनों की मोहलत मिल गई।
भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास परप्लेक्सिटी AI के CEO परप्लेक्सिटी AI एक सर्च इंजन है जो बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) का इस्तेमाल करके प्रश्नों के जवाब देती है। भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास इस कंपनी के CEO और सहसंस्थापक हैं। उन्होंने साल 2022 में एंडी कोनविंस्की, डेनिस यारात्स और जॉनी हो के साथ इस कंपनी की स्थापना की थी।
श्रीनिवास पहले OpenAI में रिसर्चर के रूप में काम कर चुके हैं और गूगल और डीपमाइंड में रिसर्च इंटर्नशिप भी कर चुके हैं।
……………………………………
टिकटॉक से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
अमेरिका में टिकटॉक फिलहाल बैन नहीं:कंपनी ने सर्विस रिस्टोर की; ट्रम्प आज बैन को पोस्टपोन करने का आदेश जारी करेंगे

चाइनीज शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर फिलहाल अमेरिका में बैन नहीं लग रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ ग्रहण से एक दिन पहले 19 जनवरी को अधिकारियों को टिकटॉक को और समय देने का आदेश दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
[ad_2]
परप्लेक्सिटी AI ने अमेरिकी टिकटॉक को खरीदने का ऑफर दिया: कंपनी को 300 बिलियन डॉलर में खरीदेगी; 50% हिस्सेदारी सरकार को मिलेगी

