in

पनौती, टीम पर बोझ और न जाने क्या-क्या, रोहित शर्मा का रौद्र रूप देख दुनिया हैरान Today Sports News

पनौती, टीम पर बोझ और न जाने क्या-क्या, रोहित शर्मा का रौद्र रूप देख दुनिया हैरान Today Sports News

[ad_1]

Rohit Sharma 58th ODI Fifty: रोहित शर्मा पिछले एक साल से लगातार खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं में घिरे रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद उनके बैट से अर्धशतकीय पारी निकली है. उन्होंने कटक में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 30 गेंदों में अपने करियर का 58वां अर्धशतक लगा दिया है. नागपुर में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में रोहित मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. मगर कटक के बाराबती स्टेडियम में उन्होंने रौद्र रूप दिखाते हुए तूफानी अर्धशतक अलगाकर आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है.

रोहित शर्मा का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक

रोहित शर्मा को खूब ट्रोल किया जा रहा था, किसी ने उन्हें टीम इंडिया पर बोझ बताया तो किसी ने कहा कि वो भारतीय टीम के लिए पनौती बनते जा रहे हैं. इस सबके बीच रोहित ने दूसरे वनडे में शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. रोहित ने अपनी तेजतर्रार फिफ्टी को पूरा करने के लिए 4 चौके और चार ही छक्के लगाए. यह रोहित द्वारा लगाई गई तीसरी सबसे तेज अर्धशतकीय पारी है. इससे पहले वो 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 27 गेंद और 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंद में अर्धशतक लगा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ भी 30 गेंद में फिफ्टी लगाई हुई है

27 गेंद – बनाम बांग्लादेश (2022)

29 गेंद – बनाम श्रीलंका (2024)

30 गेंद – बनाम अफगानिस्तान (2023)

#

30 गेंद – बनाम इंग्लैंड (2025)

11 पारियों के बाद आई फिफ्टी

रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी आखिरी फिफ्टी अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ आई थी. उसके बाद रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुके थे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला था. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 पारियों के बाद कोई अर्धशतकीय पारी नसीब हुई है.

यह भी पढ़ें:

PAK vs NZ: रचिन रवींन्द्र के माथे लगी भयानक चोट, जानिए अब क्या है लेटेस्ट अपडेट

[ad_2]
पनौती, टीम पर बोझ और न जाने क्या-क्या, रोहित शर्मा का रौद्र रूप देख दुनिया हैरान

#
गाजा से अचानक लौटने लगी इजरायल की सेना, जानें क्या है वजह  – India TV Hindi Today World News

गाजा से अचानक लौटने लगी इजरायल की सेना, जानें क्या है वजह – India TV Hindi Today World News

High-end health clubs allegedly conceal an exploitative work culture in Thiruvananthapuram Health Updates

High-end health clubs allegedly conceal an exploitative work culture in Thiruvananthapuram Health Updates