in

पनीर, साबुन, शैंपू के साथ कार, AC सस्ते: GST की नई दरें लागू, छोटी कारें ₹4.49 लाख तक सस्ती; सोना ₹1.12 लाख के ऑल टाइम हाई पर Business News & Hub

पनीर, साबुन, शैंपू के साथ कार, AC सस्ते:  GST की नई दरें लागू, छोटी कारें ₹4.49 लाख तक सस्ती; सोना ₹1.12 लाख के ऑल टाइम हाई पर Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver All Time High, GST 2.0 Updates

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। घी, पनीर खरीदने से लेकर कार और AC खरीदना भी सस्ता हो गया है। सरकार ने 3 सितंबर को GST में कटौती का ऐलान किया था, जो 22 सितंबर से लागू हो गई है। अब केवल दो स्लैब में GST लगेगा- 5% और 18%। वहीं छोटी कारों पर लगने वाला टैक्स 29% (28%GST + 1% सेस) से घटकर 18% हो गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. पनीर, साबुन, शैंपू के साथ कार, AC सस्ते: GST की नई दरें लागू, ग्राफिक्स में देखें कौनसा सामान कितना सस्ता हुआ

22 सितंबर से घी, पनीर खरीदने से लेकर कार और AC खरीदना भी सस्ता हो गया है। सरकार ने 3 सितंबर को GST में कटौती का ऐलान किया था, जो आज से लागू हो गई है।

अब केवल दो स्लैब में GST लगेगा- 5% और 18%। सरकार ने टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए ऐसा किया है। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. छोटी कारें ₹4.49 लाख तक सस्ती:ऑल्टो के दाम 1.07 लाख और टाटा टियागो के ₹75 हजार तक घटे, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इसके तहत अब छोटी कारों पर लगने वाला टैक्स 29% (28%GST + 1% सेस) से घटकर 18% हो गया है।

ऐसे में मारुति स्विफ्ट, वैगनार, ऑल्टो, टाटा टियागो और हुंडई i10, किआ सिरोस जैसी फैमिली कारें अब 10-15% यानी 70 हजार से 4.49 लाख रुपए तक सस्ती हो गई हैं। तो आइए ग्राफिक्स में जानते हैं कौन सी कर कितने रुपए तक सस्ती हुई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. लग्जरी कारें ₹30.40 लाख तक सस्ती: लैंड रोवर डिफेंडर के ₹18.6 लाख और मर्सिडीज के दाम 23.50 लाख तक घटे, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई लग्जरी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इसके तहत अब लग्जरी कारों पर लगने वाला टैक्स 45% (28%GST + 17% सेस) से घटकर 40% हो गया है।

ऐसे में JLR, मर्सिडीज,ऑडी, पोर्श और बीएमडब्ल्यू की लग्जरी कारें अब 5% से 10% यानी 2.40 लाख रुपए से लेकर 30.40 लाख रुपए तक सस्ती हो गई हैं। तो आइए ग्राफिक्स में जानते हैं कौन सी लग्जरी कार कितने रुपए तक सस्ती हुई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. सोना ₹2380 बढ़कर ₹1.12 लाख के ऑल टाइम हाई पर: चांदी ₹1.32 लाख किलो के रिकॉर्ड पर पहुंची, इस साल सोना ₹36,000 महंगा हो चुका

सोने-चांदी के दाम 22 सितंबर को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 2,380 रुपए बढ़कर 1,12,155 पर पहुंच गया है।

इससे पहले ये 1,09,775 रुपए पर था। वहीं चांदी भी 4,869 रुपए बढ़कर 1,32,869 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले ये 1,28,000 रुपए पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. दिवाली पर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को होगी: इस बार दोपहर में 1:45 से 2:45 बजे तक कारोबार होगा, यह परंपरा 69 साल पुरानी

भारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में इस दिन छुट्टी होती है, लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय सिर्फ एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। हालांकि, इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को शाम की जगह दोपहर में होगी।

यानी इस अवसर पर स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर दोपहर 1:45 से दोपहर 2:45 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. सितंबर में 0.25% घट सकती है ब्याज दर: SBI की रिपोर्ट में अनुमान, अभी RBI की रेपो रेट 5.50% पर है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) अपनी सितंबर की मीटिंग में ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी।

अगर ऐसा होता है तो लोन और ब्याज की दरें थोड़ी कम हो सकती हैं, जिससे आम लोगों और कारोबारियों को राहत मिल सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी महंगाई पूरी तरह काबू में है और आगे भी इसके और कम होने की उम्मीद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-share-market-gold-silver-all-time-high-gst-20-updates-135988422.html

सोनीपत: ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूटने से थमे कई ट्रेनों के पहिए, यात्रियों को हुई परेशानी Latest Sonipat News

सोनीपत: ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूटने से थमे कई ट्रेनों के पहिए, यात्रियों को हुई परेशानी Latest Sonipat News

Burkina Faso, Mali and Niger withdraw from International Criminal Court Today World News

Burkina Faso, Mali and Niger withdraw from International Criminal Court Today World News