in

पत्रकार या शेखचिल्ली! जनाब ने पाकिस्तानी फौज को लेकर किया ऐसा दावा कि हो गई कॉमेडी – India TV Hindi Today World News

पत्रकार या शेखचिल्ली! जनाब ने पाकिस्तानी फौज को लेकर किया ऐसा दावा कि हो गई कॉमेडी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तानी सुरक्षाबल

Pakistani Journalist Reality: पाकिस्तान में एक से एक बयानवीर पड़े हैं जिन्हें भारत में किसी और नाम से ही पुकारा जाता है। ऐसे ही एक शख्स हैं जावेद चौधरी। चौधरी साहब कहते तो खुद को पत्रकार हैं लेकिन इनकी बाते शेखचिल्ली की कॉमेडी से कम नहीं हैं। जनाब ने पाकिस्तान की सेना को लेकर क्या फरमाया है ये हम आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले पाकिस्तानी सेना की असलियत पर नजर डालना बेहद जरूरी है।  

#

उतर गई जवानों की पैंट 

कहते हैं सेना देश की शान होती है लेकिन जब बात पाकिस्तानी सेना की हो तो यहां ‘धंधा’ (बिजनेस) नजर आता है। ये ऐसी सेना है जो कभी कोई जंग नहीं जीती है लेकिन बातें इतनी बड़ी कि पूछिए ही मत। भारत के साथ 1971 की जंग में इस सेना के 91000 जवानों की पैंट उतर गई थी। ये ऐसी सेना है जो जंग से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिजी रहती है। दुश्मन से लड़ना इनके बस की बात नहीं तो सोशल मिडिया पर ही शेखी बघारती रहती है। 

ये कैसी फौज?

पाकिस्तानी सेना जब भारत से पिटती है तो बड़े जनरल हमेशा अपने देश की आवाम एक ही स्क्रिप्ट सुनाते हैं कि हमने भारत को जवाब दिया है…लेकिन यह जवाब कब दिया, कैसे दिया, इसे बारे में कोई नहीं जान पाता। वैसे जब लड़ाई की बात आती है, तो पाकिस्तानी फौज आतंकियों की ड्रेस भी पहन लेती है। करगिल में दुनिया ने यह देखा है। वैसे इस सेना के हाथ में बंदूक की जगह ढोल होना चाहिए…लड़ने से अच्छा, नाच ही लेगें। 

फेंकने की भी हद होती है

अब बात उस बयानवीर जावेद चौधरी की जो खुद को पत्रकार कहते हैं। चौधरी ने पत्रकारिता की खाट कैसे खड़ी है उनके बयान से आप ना समझना चाहें तब भी समझ जाएंगे। पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी फौजियों की संख्या में 40 लाख का इजाफा है। बकौल चौधरी ये 40 लाख रिटायर्ड फौजी हैं जो जंग के लिए तैयार हैं। अब चौधरी के बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितने बड़े फेंकू हैं।  वैसे यहां जनाब के इल्म में इजाफा कर दें बुढ़ापे में हड्डियां नहीं जुड़ती हैं। आगे आपकी मर्जी। 

बयानवीर जावेद चौधरी क्या बोले

बयानवीर जावेद चौधरी को पहले भी जुबानी अटैक आ चुके हैं। जनाब यहां तक कह चुके हैं कि इंडिया के पास जो परमाणु बम हैं वो पुराने हैं। भारत इनसे हमला करेगा तो ये ईरान में जाकर गिरेंगे। इनके बारे में कुछ बताने से बेहतर है आप खुद ही सुन लें।

बयानवीर जावेद चौधरी को सुनें

तो सुना आपने इन जनाब को। वैसे इन्होंने भारत की ओर से सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने के बाद भी बेबुनियाद बातें कही हैं। जनाब का कहना है कि पाकिस्तान भारत में बने बांधों को खत्म कर देगा। मिसाइलों से हमला करने के बाद पाकिस्तान में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। खुद सुन लीजिए।

ये है पाकिस्तानी सेना का असली हथियार

बता दें कि पाकिस्तानी सेना का असली हथियार है, बयानबाजी, ड्रामेबाजी और सोशल मीडिया की परवाजी। इस सेना ने बयानवीर जावेद चौधरी जैसे लोगों को इसी तरह के काम पर लगा रखा है। अब जैसी सेना होगी वैसे ही चौधरी साहब जैसे लोग। वैसे इनसे ज्यादा समझ तो बच्चों में नजर आती है। अब ये लेख पढ़कर कहीं DG ISPR एक्स पर ना बिफर पड़े और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दे “ये भी भारत की साजिश थी!”

यह भी पढ़ें:

झकझोर देगी दिव्यांग पाकिस्तानी लड़के की कहानी, जानें कैसे आम लोगों पर गिरती है आतंकवाद की गाज

तुर्किए कर रहा पाकिस्तान की मदद, मिलिट्री एयरक्राफ्ट से भेजा गोला-बारूद? जानिए क्या है सच

Latest World News



[ad_2]
पत्रकार या शेखचिल्ली! जनाब ने पाकिस्तानी फौज को लेकर किया ऐसा दावा कि हो गई कॉमेडी – India TV Hindi

जालंधर में ईसाई समाज की रैपर बादशाह के खिलाफ शिकायत:  नेता बोले-वैल्वेट फ्लो गाने में चर्च-बाइबल शब्द का गलत इस्तेमाल हुआ, FIR की मांग – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में ईसाई समाज की रैपर बादशाह के खिलाफ शिकायत: नेता बोले-वैल्वेट फ्लो गाने में चर्च-बाइबल शब्द का गलत इस्तेमाल हुआ, FIR की मांग – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Karnataka High Court directs Union Govt to block Proton Mail in India Business News & Hub

Karnataka High Court directs Union Govt to block Proton Mail in India Business News & Hub