in

पत्नी पर भड़का तो नवजात बच्ची के साथ किया रेप, पिता ने बेरहमी से किया बेटी का कत्ल – India TV Hindi Today World News

पत्नी पर भड़का तो नवजात बच्ची के साथ किया रेप, पिता ने बेरहमी से किया बेटी का कत्ल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : THE MIRROR/NX
ह्यूगो फरेरा

Father Rapes Newborn Baby: दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया हाईकोर्ट में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 37 साल के ह्यूगो फरेरा ने कबूल किया कि उसने अपनी एक हफ्ते की बेटी के साथ रेप किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना 8 जून 2023 की है, जब मां मॉरीन ब्रांड घर से बाहर  बचीचे के लिए नैपी (डायपर) खरीदने गई थी।

#

पिता के पास बेटी को छोड़ा

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिर, मां ने नवजात बेटी को पिता के पास छोड़ दिया था, लेकिन जब वह कुछ समय बाद घर लौटी तो उसने अपनी बेटी को गंभीर रूप से घायल पाया। मां ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अगले ही दिन सिर में गंभीर चोटों के कारण मासूम बच्ची की मौत हो गई। 

इस बात पर भड़का था आरोपी

फरेरा ने कहा कि वह अपनी बेटी को ‘रोने का कारण’ देना चाहता था। उसने अपनी दलील में कहा कि वह ‘नाखुश’ था क्योंकि ब्रांड ने बच्ची को उसके पास छोड़ दिया था और कहा था कि वह पांच मिनट में वापस आ जाएगी। लेकिन, जब ब्रांड वापस नहीं आई और बच्ची भूख के कारण रोने लगी और उसकी नैपी बदलने की जरूरत थी, तो फरेरा गुस्से में आ गया और उसने बच्ची पर भयानक हमला कर दिया।

‘मैंने जानबूझकर किया’

ह्यूगो ने कहा, ‘मैंने बच्चे की गर्दन के पीछे से उसे जोर से पकड़ा और उसके बटक्स पर बार-बार मारा। इसी दौरान मैंने उसका सिर उस जमीन पर धकेल दिया जिस पर मैं काम कर रहा था। मैं मानता हूं कि यह एक क्रूर और भयानक हमला था, खासकर इतनी छोटी बच्ची पर। यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से अवैध थी और मैंने इसे जानबूझकर किया।’ 

मिलेगी कड़ी सजा

ह्यूगो ने यह भी कहा कि वह मेथामफेटामाइन के प्रभाव में था। उसने यह भी बताया कि इस पदार्थ का उस पर इतना असर नहीं था कि वह अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार ना हो। यह भयानक अपराध जोहान्सबर्ग के पश्चिम में वेलवर्डिएंड में किया गया था। फरेरा को अगले हफ्ते सजा सुनाई जाएगी। उसे कड़ी सजा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

म्यांमार में जुमे की नमाज के दौरान आया विनाशकारी भूकंप, 700 से अधिक नमाजियों की हुई मौत

म्यांमार में 300 से अधिक परमाणु बमों जितनी ताकत से कांपी धरती, अमेरिकी भूविज्ञानी ने दी चेतवानी

 

Latest World News



[ad_2]
पत्नी पर भड़का तो नवजात बच्ची के साथ किया रेप, पिता ने बेरहमी से किया बेटी का कत्ल – India TV Hindi

भारत में इस सेक्टर के कर्मचारियों की 2025 में सबसे अधिक बढ़ेगी सैलरी, औसत वेतन वृद्धि 9.4% रहने का अनुमान – India TV Hindi Business News & Hub

भारत में इस सेक्टर के कर्मचारियों की 2025 में सबसे अधिक बढ़ेगी सैलरी, औसत वेतन वृद्धि 9.4% रहने का अनुमान – India TV Hindi Business News & Hub

बॉश लिमिटेड को ₹20 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला:  कंपनी ने कहा- नोटिस के खिलाफ अपील करेंगे; 6 महीने में 25.16% गिरा शेयर Business News & Hub

बॉश लिमिटेड को ₹20 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला: कंपनी ने कहा- नोटिस के खिलाफ अपील करेंगे; 6 महीने में 25.16% गिरा शेयर Business News & Hub