{“_id”:”6909742bdcc30d0abe0a11f7″,”slug”:”woman-fed-up-with-her-husband-consumed-poison-along-with-her-two-daughters-in-rohtak-2025-11-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पत्नी ने दो बेटियों संग खाया जहर: पति ने ससुराल में की ऐसी हरकत… परेशान होकर दी जान, बच्चियों की हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मामा को सोनाक्षी ने फोन कर बताया कि मां रेलवे पार्क में बेहोश होकर गिर गई हैं। वह पार्क में पहुंचे तो अन्नु बेहोश हालत में थीं जबकि भांजी सोनाक्षी व छाया उल्टियां कर रही थीं। उसने बहन व दोनों बेटियों को पीजीआई में दाखिल कराया।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI
विस्तार
हरियाणा के रोहतक शहर की राजेंद्रा कॉलोनी में पति से तंग अन्नु (29) ने रेलवे पार्क में जाकर दो बेटियों संग जहरीला पदार्थ (सल्फास) निगल लिया। गंभीर हालत में भाई ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई। बेटी सोनाक्षी (10) व छाया (08) का पीजीआई के वार्ड नंबर दो में उपचार चल रहा है। शिवाजी कॉलोनी थाने में महिला के पति, ननद व ननदोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
पत्नी ने दो बेटियों संग खाया जहर: पति ने ससुराल में की ऐसी हरकत… परेशान होकर दी जान, बच्चियों की हालत गंभीर