in

पत्नि के साथ मिलकर चलाते हैं उल्लू ऐप, खूब बेचा एडल्ट कंटेंट Latest Entertainment News

पत्नि के साथ मिलकर चलाते हैं उल्लू ऐप, खूब बेचा एडल्ट कंटेंट  Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
विधु अग्रवाल

उल्लू ऐप बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस ऐप पर प्रीमियर हुए एक शो ‘हाउस अरेस्ट’ के एक ऐपिसोड में दिखाए गए आपत्तिजनक कंटेंट के बाद इसका विरोध तेज हो गया है। इसको लेकर कई दिग्गज नेताओं ने अपनी आपत्ति जताते हुए इसे बंद करने की भी मांग की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो उल्लू ऐप अपने एडल्ट कंटेंट को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है, उसी के सीईओ अपना एक भक्ति कंटेंट का प्लेटफॉर्म भी चलाते हैं। जहां पौराणिक कथिएं दिखाई जाती हैं। इस ऐप के व्यापार को खड़ा करने वाले सीईओ विभु अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ चलाते हैं। हाल ही में अश्लील कंटेंट को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभु अग्रवाल को नोटिस भेजा है। लेकिन हम जानते हैं इस ऐप के मालिक के बिजनेस की कमाई की कहानी। 

30 से ज्यादा बिजनेस चलाते हैं विभु अग्रवाल

बता दें कि उल्लू ऐप के सीईओ एक बिजनेसमैन हैं और अपने करियर में कई बिजनेस चला चुके हैं। विभु की प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने साल 2018 में उल्लू ऐप की शुरुआत की थी। इससे पहले सीमेंट, स्टील, एजुकेशन और मीडिया सेक्टर में भी विभु अग्रवाल काम कर चुके हैं। 1995 में विभु ने जेपीको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी और ये कंपली स्टील बनाती है। इसके बाद साल 2006 में विभु ने बतौर निदेशक हिमालय फाइबरटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद कई चैरिटेबल ट्रस्ट चलाए और स्कूल भी खोले। बीते 2018 को विभु ने उल्लू ऐप की शुरुआत की थी। उल्लू ऐप का कंटेंट भी हिट रहा और लोगों को काफी पसंद आया। इसके बाद 2022 में विभु ने अतरंगी टीवी की शुरुआत की और फैमिली कंटेंट भी लोगों को परोसना शुरू किया। इसके साथ ही भोजपुरी, तमिल और हिंदी म्यूजिक की दुनिया में भी अपनी प्रजेंस दर्ज कराई। उल्लू 99 और उल्लू म्यूजिक जैसे प्लेटफॉर्म भी शुरू किए। इतना ही नहीं विभु अग्रवाल ने बीते साल 2024 में हरि ओम नाम का एक और कंटेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जहां पौराणिक कहानियां दिखाई गईं। 

विवादों में घिरा उल्लू ऐप

बता दें कि उल्लू ऐप बीते दिनों से अपने एडल्ट कंटेंट को लेकर विवादों में हैं। टीवी एक्टर एजाज खान ने हाल ही में एक शो होस्ट किया था। जिसका नाम था हाउस अरेस्ट। इस शो में उन्होंने कंटेंस्टेंट्स से सेक्स की पोजीशन समेत तमाम अश्लील सवाल किए थे। जिसका वीडियो वायरल हो गया था और खूब आलोचना भी झलनी पड़ी थी। जब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो बवाल बढ़ गया। अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अश्‍लील सामग्री परोसने को लेकर एजाज खान और ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को नोट‍िस जारी क‍िया है। जिसके तहत दोनों को 9 मई को पेश होना पड़ेगा। 

Latest Bollywood News



[ad_2]
पत्नि के साथ मिलकर चलाते हैं उल्लू ऐप, खूब बेचा एडल्ट कंटेंट

KKR के खिलाफ 1 रन से हारने के बाद क्या बोले राजस्थान के कप्तान रियान पराग? किसे ठहराया दोषी Today Sports News

KKR के खिलाफ 1 रन से हारने के बाद क्या बोले राजस्थान के कप्तान रियान पराग? किसे ठहराया दोषी Today Sports News

होशियारपुर में अमेरिका भेजने के नाम पर 45 लाख ठगे:  युवक 5 महीने से लापता, मारपीट का वीडियो भेजकर पैसों की मांग, एजेंट गिरफ्तार – dasuya News Today World News

होशियारपुर में अमेरिका भेजने के नाम पर 45 लाख ठगे: युवक 5 महीने से लापता, मारपीट का वीडियो भेजकर पैसों की मांग, एजेंट गिरफ्तार – dasuya News Today World News