[ad_1]
Raju Kalakar Reel Star: टैलेंट कहीं भी, किसी में भी हो सकता है. रिएलिटी शोज में टैलेंट्स के एक से बढ़कर एक नमूने देखने को मिलते हैं लेकिन हाल ही में सड़क पर एक शख्स का टैलेंट सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. राजू कलाकार नाम का एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ऐसा छाया हुआ है कि बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी उसके दीवाने हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर छाया राजू कलाकार
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक शख्स पत्थरों का इस्तेमाल करते हुए बड़े ही सुरीले म्यूजिक के साथ फिल्म ‘बेवफा सनम’ का गाना गाता दिख रहा है. राजू कलाकार नाम के इस शख्स ने बड़े ही अतरंगी अंदाज में ‘दिल पे चलाए छुरियां’ गाना गाया और हर तरफ वायरल हो गया.
डेढ मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
सड़क पर गाना गा रहे इस शख्स के वीडियो को कुर्सियों पर बैठकर लोग एंजॉय कर रहे हैं. ये रील इतनी पॉपुलर हुई कि एक झटके में डेढ मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ ट्रेंड करना शुरु कर दिया. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी इस वीडियो को अच्छा खासा पसंद कर रहे हैं.
सेलेब्स ने बनाई राजू के गाने पर रील्स
वीडियो में दिख रहे इस शख्स का असली नाम राजू भट्ट है और ये राजस्थान का रहने वाला है. इन दिनों ये शख्स काम के लिए गुजरात के सूरत में रहता है. राजू की ये रील और इसका तरीका इतना वायरल हुआ कि तमाम यूजर्स इस पर रील बना रहे हैं.
राजू कलाकार के मुरीद हुए रेमो समेत कई सेलेब्स
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी अपनी वाइफ के साथ इस पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं. इसके अलावा हर्ष बेनीवाल और अली गोनी जैसे स्टार्स भी इस पर रील बना चुके हैं और हर कोई इस ट्रेंड को एंजॉय करता दिख रहा है. उधर राजू का कहना है कि उसने पत्थर से म्यूजिक का ये तरीका ट्रेन में किसी बच्चे से सीखा था और उसे अंदाजा भी नहीं था कि लोग उसे इतना ज्यादा पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ें –
टीवी की ‘बहू’ पर फिर चढ़ा ग्लैमर का खुमार, कलरफुल मोनोकिनी में प्रियंका चाहर ने दिए हसीन पोज
[ad_2]
पत्थर बजाकर गाया गाना, सोशल मीडिया पर मचा धमाल, राजू के दीवाने हुए सेलेब्स


