in

पति है मुस्लिम और खुद बंगाली ब्यूटी… गोद में 3 महीने का बेटा, रमजान में ऐसे कर रहीं मैनेज Latest Entertainment News

पति है मुस्लिम और खुद बंगाली ब्यूटी… गोद में 3 महीने का बेटा, रमजान में ऐसे कर रहीं मैनेज Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

देवोलीना भट्टाचार्जी ने रमजान के दौरान पति शहनवाज शेख का पूरा साथ दिया. दोनों एक-दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हैं. देवोलीना ने बेटे जॉय के पहले रमजान को खास बताया.

हाइलाइट्स

  • देवोलीना रमजान में पति का पूरा साथ दे रही हैं.
  • देवोलीना और शहनवाज एक-दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हैं.
  • देवोलीना का बेटा जॉय का पहला रमजान है.

रविवार से रमजान शुरू हो चुके हैं. चारों तरफ त्योहार की धूम है. फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री. चारों तरफ सेलेब्स रोजों में बिजी हैं. कहीं इफ्तारी की झलक देखने को मिल रही है तो कभी सहरी की. हाल में ही एक टीवी एक्ट्रेस ने रोजों को लेकर बातचीत की और बताया कि वह कैसे छोटे बेबी के साथ मैनेज कर रही हैं. ये कोई और नहीं बल्कि ‘साथ निभाया साथिया’ की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी हैं. जिन्होंने हाल में ही रमजान को लेकर रिएक्ट किया. वह खुद असमी-बंगाली हिंदू परिवार से आती हैं तो उनके पति मुस्लिम हैं. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह दोनों एक दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ‘ई-टाइम्स’ से बातचीत में बताया कि कैसे वो रमजान के दौरान अपने पति, शहनवाज शेख को पूरा साथ देती हैं. वो ध्यान रखती हैं कि रोजे में उनके पति को सही खाना मिले और वो आराम से रहें. मालूम हो, देवोलीना भट्टाचार्जी दिसंबर 2024 में ही मां बनी हैं. उनके बेटे तीन महीने के हो चुके हैं जिनका नाम जॉय है.

#



[ad_2]
पति है मुस्लिम और खुद बंगाली ब्यूटी… गोद में 3 महीने का बेटा, रमजान में ऐसे कर रहीं मैनेज

Sharath Kamal to retire from table tennis with swansong in Chennai Today Sports News

Sharath Kamal to retire from table tennis with swansong in Chennai Today Sports News

अब पालतू जानवरों के खोने का डर नहीं! लाइव कॉल फीचर के साथ आया नया मोबाइल, ट्रैकिंग भी होगी आसान Today Tech News

अब पालतू जानवरों के खोने का डर नहीं! लाइव कॉल फीचर के साथ आया नया मोबाइल, ट्रैकिंग भी होगी आसान Today Tech News