in

पति के एंट्री करते ही श्रुतिका अर्जुन से हुई गलती! कंटेस्टेंट्स ने संभाली बात – India TV Hindi Latest Entertainment News

पति के एंट्री करते ही श्रुतिका अर्जुन से हुई गलती! कंटेस्टेंट्स ने संभाली बात – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
बिग बॉस 18

‘बिग बॉस 18’ का 03 जनवरी 2025 का एपिसोड काफी इमोशनल और ड्रामा से भरा हुआ रहा है। फैमिली वीक ने कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। होस्ट सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो जैसे-जैसे अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान श्रुतिका अर्जुन ने जैसे ही अपने पति को घर में एंट्री करते देखा तो आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और बिग बॉस के मना करने के बाद गलती कर बैठीं। इसके बाद जो हुआ वह जान आपको बहुत खुशी होने वाली है।

श्रुतिका ने पति के लिए तोड़ा बिग बॉस का नियम

बिग बॉस ने श्रुतिका से घर में अर्जुन के आने पर फ़्रीज रहने को कहा था। हालांकि, सभी को पता था कि वह अपने पति को देख बेकाबू हो जाएगी। वह बिग बॉस से बिना आदेश लिए ही अपने पति को कसकर गले लगा लेती है। वे एक-दूसरे से मिलने के बाद भावुक हो जाते हैं। बाद में, सभी घरवाले अर्जुन से मिलते हैं। इसके बाद बिग बॉस बोलते है कि अब राशन तो नहीं मिलने वाला है तो विवियन और करणवीर कहते हैं कि इसलिए हमने इस बात की जिम्मेदारी नहीं ली थी। ऐसे में सभी बच जाते हैं। वहीं श्रुतिका का पति कहता है कि वह चुम दरंग से बहुत जलता है क्योंकि वह उसकी पत्नी के बहुत करीब है।

करण वीर की बहन की हुई एंट्री

बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा की बहन की भी एंट्री देखने को मिलती है। उसे देखकर उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह शिल्पा शिरोडकर से कहती है कि वह करण को अपने लिए कुछ करने के लिए कहे।

चुम दरंग की मां ने करण की तारीफ

चुम दरंग की मां घर में आती है और अपनी बेटी से मिलती है। दोनों को इस दौरान इमोशनल होते हुए देखा जाता है। बाद में, वह करण वीर मेहरा से मिलती है। वे एक-दूसरे के साथ कुछ मजेदार पल बिताते दिखाई देते हैं।

मां के सामने रो पड़ी कशिश कपूर

कशिश ने अपनी मां के साथ घर के अनुभवों के बारे में बातचीत की। कशिश कपूर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें पता है हम टॉप 5 में नहीं होंगे चाहे कितने भी योग्य हों। हम नहीं होंगे टॉप में। यहां राजा का बेटा ही राजा बनता है। पूरी दुनिया ऐसी ही है। चाणक्य नीति एक बार ही चली थी चाणक्य के टाइम पे।’



[ad_2]
पति के एंट्री करते ही श्रुतिका अर्जुन से हुई गलती! कंटेस्टेंट्स ने संभाली बात – India TV Hindi

उर्वशी रौतेला ने रीक्रिएट किया स्त्री 2 का गाना आज की रात, VIDEO वायरल Latest Entertainment News

उर्वशी रौतेला ने रीक्रिएट किया स्त्री 2 का गाना आज की रात, VIDEO वायरल Latest Entertainment News

‘किसान महापंचायत’ के लिए शनिवार को खनौरी पहुंचें किसान, डल्लेवाल ने की अपील – India TV Hindi Politics & News

‘किसान महापंचायत’ के लिए शनिवार को खनौरी पहुंचें किसान, डल्लेवाल ने की अपील – India TV Hindi Politics & News