in

पतंजलि का दावा- दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल हुए बालकृष्ण, रामदेव ने बताया ऐतिहासिक कदम Health Updates

पतंजलि का दावा- दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल हुए बालकृष्ण, रामदेव ने बताया ऐतिहासिक कदम Health Updates

[ad_1]


पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को अमेरिका के प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोध समूह और विश्वप्रसिद्ध प्रकाशक एल्सेवियर की ओर से जारी विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में सम्मिलित किया गया है. यह दावा पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ने किया है. फाउंडेशन ने बताया है कि इस उपलब्धि की ऐतिहासिक पुनरावृति आचार्य बालकृष्ण के लिए व्यक्तिगत रूप से ही नहीं, बल्कि पतंजलि, आयुर्वेद और सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए हर्ष का विषय है.

पतंजलि ने कहा, ”भारत के सनातन ज्ञान को साक्ष्य-आधारित वैज्ञानिक दृष्टिकोण के धरातल पर प्रमाणित कर आचार्य बालकृष्ण ने सिद्ध कर दिया है कि अगर प्रबल इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है.” पतंजलि ने बताया,”उनके द्वारा किए गए शोध कार्य, विश्व भर के वैज्ञानिकों के लिए प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से जुड़ें भविष्य के शोध कार्यों के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे.”

अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल्स में छपे 300 से ज्यादा शोध- पतंजलि

पतंजलि ने दावा किया है, ”आचार्य बालकृष्ण की अनुसन्धानीय और आयुर्वेदिक कार्यों में गहन विशेषज्ञता और उनके गतिशील मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर 300 से ज्यादा शोध लेखों का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल्स में किया गया है. आचार्य के सतत निर्देशन में पतंजलि की ओर से 100 से ज्यादा साक्ष्य-आधारित आयुर्वेदिक औषधियों को विकसित किया गया है, जिससे जनमानस को आयुर्वेदिक औषधियों का एक सुगम और एलोपैथिक दवाइयों का दुष्प्रभाव रहित विकल्प उपलब्ध हुआ है.”

आयुर्वेद के प्रति आस्था और समर्पण का परिणाम- पतंजलि

पतंजलि का कहना है, ”योग और आयुर्वेद पर 120 से ज्यादा पुस्तकों और 25 से ज्यादा अप्रकाशित प्राचीन आयुर्वेद पांडुलिपियों का लेखन उनके आयुर्वेद के प्रति आस्था और समर्पण का परिणाम है. प्राकृतिक जड़ी-बूटियों को हर्बल एनसाइक्लोपीडिया के माध्यम से सूचीबद्ध कर भविष्य की वैज्ञानिक पीढ़ी को एक समग्र कोष प्रदान करने की उनकी दूरदृष्टि को विश्वभर के वैज्ञानिक समूहों द्वारा सराहा गया है.”

पतंजलि ने कहा, ”विश्व के अनेक देशों की प्रचलित पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों को एक सूत्र में पिरोकर, उत्तराखंड के मालागांव स्थित हर्बल वर्ल्ड के माध्यम से जनमानस के समक्ष प्रस्तुत कर आचार्य जी ने इसे एक ज्ञानवर्धक स्वरुप दिया है, जोकि आगंतुकों के मध्य जागरूकता जगा रहा है.”

वैश्विक नेतृत्व की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम- बाबा रामदेव

इस अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा, ”आचार्य बालकृष्ण ने न केवल आयुर्वेद को वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ स्थापित किया है, बल्कि विश्वभर के शोधकर्ताओं के लिए आयुर्वेद में शोध के नए द्वार भी खोले हैं.” उन्होंने आगे कहा, ”विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में सम्मिलित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और सनातन आयुर्वेदिक ज्ञान में अपार संभावनाएं छिपी हैं. स्वामी जी ने इसे भारत की अनुसंधान क्षमता और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया.”

वहीं, पतंजलि के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय ने कहा, ”यह हम सबका सौभाग्य है कि हमें आचार्य जी के सानिध्य में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है. आयुर्वेद को आधुनिक प्रमाणीकरण के माध्यम से विश्व पटल पर स्थापित करने के अनुकरणीय शोध कार्य और उनके समर्पण को हम बारम्बार नमन करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, ”आचार्य बालकृष्ण जी का यह योगदान हमें प्रेरित करता है कि हम अपने सनातन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का समन्वय स्थापित कर स्वस्थ, उज्जवल और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत आधारशिला का निर्माण करें.”

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
पतंजलि का दावा- दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल हुए बालकृष्ण, रामदेव ने बताया ऐतिहासिक कदम

क्या सोते-सोते बार-बार आता है पेशाब? बस ये दो काम कर लें तो रातभर आएगी चैन की नींद Health Updates

क्या सोते-सोते बार-बार आता है पेशाब? बस ये दो काम कर लें तो रातभर आएगी चैन की नींद Health Updates

छह साल बाद CAB अध्यक्ष बने सौरव गांगुली:  बोले- ईडन गार्डन्स की क्षमता 1 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य Today Sports News

छह साल बाद CAB अध्यक्ष बने सौरव गांगुली: बोले- ईडन गार्डन्स की क्षमता 1 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य Today Sports News