in

पटौदी की विरासत को बचाने के लिए तेंदुलकर आए आगे: ECB-BCCI के अधिकारियों की बात; भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विजेता को मिलेगा पटौदी पदक Today Sports News

पटौदी की विरासत को बचाने के लिए तेंदुलकर आए आगे:  ECB-BCCI के अधिकारियों की बात; भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विजेता को मिलेगा पटौदी पदक Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Sachin Tendulkar Intervenes To Preserve Pataudi Legacy In India England Test Series | Special Medal Announced

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक को पटौदी ट्रॉफी सौंपतीं शर्मिला टैगोर।

सचिन तेंदुलकर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में पटौदी की विरासत को बनाए रखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों से बात की है।

दोनों क्रिकेट बोर्डों ने पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने के ECB के फैसले के बाद आगामी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखने का निर्णय लिया था। हालांकि, इस फैसले को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला और खुद तेंदुलकर ने पटौदी विरासत को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन के अनुरोध को ECB ने स्वीकार कर लिया है और विजेता कप्तान को स्वर्गीय एमएके पटौदी के नाम पर एक पदक प्रदान किए जाने की योजना तैयार कर रही है। ECB के एक अधिकारी ने स्वीकार किया है कि हां, इंग्लैंड-भारत सीरीज में पटौदी कनेक्शन को बनाए रखने की पुष्टि योजना है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा गया है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा गया है।

2007 से पटौदी ट्रॉफी आई पटौदी ट्रॉफी 2007 में भारत के 1932 में अपने पहले टेस्ट की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अस्तित्व में आई थी। 21 साल की उम्र में पटौदी सबसे कम उम्र के भारतीय टेस्ट कप्तान बने थे। उनके पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी ने इंग्लैंड और भारत दोनों का प्रतिनिधित्व किया था।

#

तेंदुलकर-एंडरसन के नाम क्यों रखा गया नाम सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलना और सबसे ज्यादा 15,921 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं, जेम्स एंडरसन ने पिछले साल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। एंडरसन दूसरे सबसे ज्यादा 188 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वे टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा 704 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

लीड्स में 20 जून को खेला जाएगा पहला टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा। अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। ऐसे में टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी।

______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अनावरण स्थगित:BCCI-ECB ने अहमदाबाद दुर्घटना के कारण लिया फैसला; पहला टेस्ट 20 जून से

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अनावरण स्थगित कर दिया गया है। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद यह इस आयोजन को स्थगित करने (या शायद इसे पूरी तरह से रद्द करने) का फैसला लिया गया है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पटौदी की विरासत को बचाने के लिए तेंदुलकर आए आगे: ECB-BCCI के अधिकारियों की बात; भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विजेता को मिलेगा पटौदी पदक

हर विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार लोगों को जोड़ेगी जजपा : फौगाट  Latest Haryana News

हर विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार लोगों को जोड़ेगी जजपा : फौगाट Latest Haryana News

Hisar News: सीईटी आवेदन बंद होते ही सरल पोर्टल अच्छे से चला  Latest Haryana News

Hisar News: सीईटी आवेदन बंद होते ही सरल पोर्टल अच्छे से चला Latest Haryana News