in

पटियाला में भाजपा की फतेह रैली: केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले-हरसिमरत के कहने पर मोदी सरकार ने काले कानून लाए, फिर खुद अलग हो गए – Patiala News Chandigarh News Updates

पटियाला में भाजपा की फतेह रैली:  केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले-हरसिमरत के कहने पर मोदी सरकार ने काले कानून लाए, फिर खुद अलग हो गए – Patiala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू संबोधन करते हुए।

लैंड पूलिंग पॉलिसी के रद्द होने के बाद आज, रविवार को भाजपा ने राजपुरा की नई दाना मंडी में फतेह रैली निकाली। रैली में पंजाब प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, साथ ही किसानों को भी संबोधित किया गया।

.

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने भाजपा सरकार के तीन काले कानूनों के पीछे अकाली दल का हाथ होने का आरोप लगाया और पार्टी पर गुमराह करने के भी इल्जाम लगाए।

रवनीत बिट्टू ने अपनी स्पीच में बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए ये तीन काले कानून बनाए, तब हरसिमरत कौर बादल मंत्री थीं।

उन्होंने बताया कि हरसिमरत ने कहा था कि सभी मजदूरों और किसानों से बातचीत कर ली गई है और तीनों बिल बहुत अच्छे हैं, जबकि असल में किसी से बातचीत नहीं की गई थी।

बिट्टू ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी को यह बात पता चली और उन्होंने देखा कि किसान नाराज हैं, तो उन्होंने खुद माफी मांगते हुए तीनों बिल वापस ले लिए।

सीनियर अकाली लीडर सतबीर सिंह खट्‌टर को भाजपा जॉइन करवाते हुए सीनियर लीडर।

जाखड़ ने दोबारा मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से नकारे गए मनीष सिसोदिया पंजाब में लड़ाई-झगड़े की बातें कर रहे हैं और उनके सामने मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप अध्यक्ष अमन अरोड़ा बैठे हैं। भगवंत मान ने यह सरकार केजरीवाल और उनके ग्रुप को कॉन्ट्रैक्ट पर दे दी है।

अकाली नेता ने भाजपा की जॉइन इसी दौरान सीनियर अकाली लीडर सतबीर सिंह खट्‌टर ने भाजपा जॉइन कर ली। इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रधान सुनील जाखड़, कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा भी मौजूद थे। जिनकी अध्यक्षता में खट्‌टर ने भाजपा का दामन थामा।

[ad_2]
पटियाला में भाजपा की फतेह रैली: केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले-हरसिमरत के कहने पर मोदी सरकार ने काले कानून लाए, फिर खुद अलग हो गए – Patiala News

शरीर में तेजी से बढ़ेगा Vitamin B12, बस इस तरीके से खा लीजिए मूंग दाल Health Updates

शरीर में तेजी से बढ़ेगा Vitamin B12, बस इस तरीके से खा लीजिए मूंग दाल Health Updates

30 सेकंड के बाद रोमांस बन जाता है थ्रिलर, सैयारा पर भारी पड़ने वाला है नया नवेला स्टार, TEASER ने खोल दिए पत्ते Latest Entertainment News

30 सेकंड के बाद रोमांस बन जाता है थ्रिलर, सैयारा पर भारी पड़ने वाला है नया नवेला स्टार, TEASER ने खोल दिए पत्ते Latest Entertainment News