पटियाला में बाइक सवार की मौत का VIDEO: कार ड्राइवर ने अचानक खिड़की खोली, टकराकर बाइक गिरी; बस के नीचे आया – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]


पटियाला जिले के राजपुरा में मंगलवार को सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। किसान बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी कार के चालक ने खिड़की खोल दी। जिससे किसान संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया। इसी दौरान उसके सिर के ऊपर से पंजाब रोडवेज बस का टायर निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मृतक की पहचान गुरचरण सिंह (72) निवासी सैनियां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं, परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाइक पर सामान खरीदने गया था व्यक्ति
मृतक के बेटे करमजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता बाइक पर घर से राजपुरा के गगन चौक के पास सामान खरीदने निकले थे। वह सामान्य रफ्तार से काका ढाबा के सामने से गुजर रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़ी एक कार के चालक ने अचानक बिना देखे गाड़ी की खिड़की खोल दी। कार की खिड़की से टकराए, सड़क पर गिरे
खिड़की खुलते ही उनके पिता की बाइक उससे टकरा गई और संतुलन बिगड़ गया। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। उसी समय उनके बराबर से एक बस गुजर रही थी। अचानक गिरे पिता को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उनका शरीर बस के नीचे आ गया। बस का पिछला टायर उनके पिता के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद आसपास खड़े लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार ड्राइवर की तलाश में पुलिस
हादसे के बाद कार ड्राइवर तुरंत मौका पाकर फरार हो गया। हालांकि ढाबे और गनन चौक समेत अन्य जगह पर लगे कैमरों में वह कैद हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम जसपाल सिंह ने बताया कि कार ड्राइवर की पहचान की जा रही थी।

[ad_2]
पटियाला में बाइक सवार की मौत का VIDEO: कार ड्राइवर ने अचानक खिड़की खोली, टकराकर बाइक गिरी; बस के नीचे आया – Punjab News