in

पटियाला में पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बच्चा: 5वीं का छात्र, भाई के साथ छत पर चढ़ा; पिता से अलग रहती है मां – Patiala News Chandigarh News Updates

पटियाला में पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बच्चा:  5वीं का छात्र, भाई के साथ छत पर चढ़ा; पिता से अलग रहती है मां – Patiala News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

पंजाब के पटियाला में पतंग उड़ाते समय पांचवीं कक्षा का छात्र छत से गिर गया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। यह घटना पटियाला के सहजपुरा रोड स्थित कुलारां मोहल्ला में रविवार देर शाम हुई।

.

बच्चे की पहचान पटियाला के गांव कुलारां निवासी 11 वर्षीय जशनदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक जशनदीप के पिता गुरतेज सिंह ने बताया- उनका बेटा अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी वह छत से गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

वे उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

#

बच्चे की मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई

बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. सुरिंदर सिंह के अनुसार अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे कुछ नहीं बताया जा सका। जब तक परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां पिछले ढाई साल से अपने मायके में रह रही थी।

पुलिस ने अभी तक मामले में किसी भी तरह से हाथ नहीं डाला है। मौत के बाद परिजन बच्चे का शव अस्पताल से ले गए। बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

[ad_2]
पटियाला में पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बच्चा: 5वीं का छात्र, भाई के साथ छत पर चढ़ा; पिता से अलग रहती है मां – Patiala News

Hisar News: शहर की चार कॉलोनियों में 90 गलियों को किया जाएगा पक्का  Latest Haryana News

Hisar News: शहर की चार कॉलोनियों में 90 गलियों को किया जाएगा पक्का Latest Haryana News

Hisar News: विदेश भेजने के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार  Latest Haryana News

Hisar News: विदेश भेजने के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार Latest Haryana News