[ad_1]
विजिलेंस ब्यूरो की गिरफ्त में आरोपी सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम पटियाला के सहायक टाउन प्लानर (ATP) जसपाल सिंह और पटियाला के आर्किटेक्ट अनीश खन्ना को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। उनके खिलाफ अशोक कुमार निवासी पातड़ां जिला पटियाला ने शिकायत दी थी। आरोपियों के खिल
.
अस्पताल का नक्शा पास करने के बदले मांगे रुपए
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उसके अस्पताल की इमारत का नक्शा पास करने के बदले आरोपी जसपाल सिंह ने आर्किटेक्ट अनीश खन्ना के माध्यम से 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। उक्त ATP पहले ही आर्किटेक्ट के जरिए 50 हजार रुपए रिश्वत ले चुका था और बाकी राशि की मांग कर रहा था। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी आर्किटेक्ट को रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 50,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सहायक टाउन प्लानर (एटीपी) को भी गिरफ्तार किया है। कई और लोग आए रडॉर पर

विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि अब इस सारे मामले की जांच की जाएगी। उन्हें अंदेशा है कि कई और लोग सामने आएंगे, जो कि इन लोगों ने शिकार बनाए हैं। जरूरत पड़ी तो आने वाले पिछले समय में इनके द्वारा पास किए नक्शों की जांच की जाएगी। इससे पहले भी कई अधिकारी पकड़े गए।
[ad_2]
पटियाला नगर निगम का टाउन प्लानर रिश्वत लेते गिरफ्तार: नक्शा पास करने के बदले 50 हजार मांगे, विजिलेंस ब्यूरो ने आर्किटेक्ट भी पकड़ा – Patiala News