in

पटियाला-धर्मकोट के 8-8 वार्डों में चुनाव नहीं होगा: हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी, उम्मीदवारों की छीनी थी नामांकन फाइलें, 4 पुलिसकर्मियों पर FIR – Punjab News Chandigarh News Updates

पटियाला-धर्मकोट के 8-8 वार्डों में चुनाव नहीं होगा:  हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी, उम्मीदवारों की छीनी थी नामांकन फाइलें, 4 पुलिसकर्मियों पर FIR – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के पटियाला नगर निगम में 21 दिसंबर को 8 वार्ड और धर्मकोट के 8 वार्डों में चुनाव नहीं होंगे। यह मामला हाईकोर्ट में पहुंचा था। पटियाला बीजेपी के प्रधान विजय कुमार कूका के वकील हरनीत ओबराय ने यह जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ख

.

जहां से लोग हाईकोर्ट पहुंचे है। वहां पर नए तरीके से सारी प्रक्रिया होगी। वहीं, पटियाला में नामांकन के दौरान महिला से नामांकन फाइल छीनने के मामले में जो लोग वीडियो में दिख रहे है। उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इससे पहले 4 उन पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज किया। जिनकी मौजूदगी में लोगों से फाइल छीनी गई थी। जल्दी ही इस मामले में डिटेल ऑर्डर जारी होगा।

ऐसे चली अदालत में सुनवाई

जानकारी के मुताबिक लगातार 2 दिन से पटियाला नगर निगम को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस दौरान जैसे ही अदालत में याची ने कुछ वीडियो दिखाए तो सामने आया है कि एक महिला से पुलिस की मौजूदगी में नामांकन पत्र छीनकर कुछ लोग फरार हो जाते हैं। इस पर अदालत ने सख्ती दिखाई। साथ ही कहा कि इन चारों पुलिस कर्मियों पर 15 मिनट में केस दर्ज किया जाए। हालांकि पंजाब के सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें कुछ समय दिया जाए। इसके बाद 5 बजे तक समय दिया है। अदालत ने कहा सारे आरओ से वीडियो मंगवाए जाए। ताकि इस मामले की पड़ताल की जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह केसों में ढील नहीं बरती जा सकती है।

राजनीति से प्रेरित है मामला

यह सारा मामला 12 दिसंबर का है। उस दिन नगर निगम के नामांकन की आखिरी तारीख थी। ऐसे में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। नामांकन के लिए एक गेट से ही एंट्री थी। इस दौरान कुछ लोग आए, जो लाइनों में लगे लोगों से फाइलें छीनकर फरार हो गए थे। बीजेपी और कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था। उन्होंने इस मामले में पंजाब के गवर्नर और निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी। उस समय आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह सारा मामला राजनीति से प्रेरित है।

[ad_2]
पटियाला-धर्मकोट के 8-8 वार्डों में चुनाव नहीं होगा: हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी, उम्मीदवारों की छीनी थी नामांकन फाइलें, 4 पुलिसकर्मियों पर FIR – Punjab News

India raises trade barriers issue with European Union Today World News

India raises trade barriers issue with European Union Today World News

दिल्ली हाई कोर्ट ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के डीपफेक कंटेंट को हटाने का आदेश दिया – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली हाई कोर्ट ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के डीपफेक कंटेंट को हटाने का आदेश दिया – India TV Hindi Politics & News