[ad_1]
पटियाला जेल से देर रात सभी किसानों को रिहा किया गया। (फाइल फोटो)
पंजाब के पटियाला जेल से देर रात हिरासत में लिए गए 150 किसानों में से 132 को रिहा कर दिया गया है। सभी की रिहाई सोमवार को देर रात की गई। इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि हम जल्द हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करेंगे।
.
किसान संघर्ष से जुड़े करीब 150 किसान पिछले कुछ दिनों से नाभा की नई जिला जेल में बंद थे। जिन्हें 19 मार्च की रात को खनौरी बॉर्डर से लाकर बंद कर दिया गया था। बता दें कि उक्त 150 किसानों में से एक किसान ने पहले ही जमानत ले ली थी। नई जिला जेल नाभा से रिहा किए गए 132 किसान विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। जेल अधीक्षक इंद्रजीत सिंह कहलों ने बताया कि अब उनके पास केवल 17 किसान ही हिरासत में हैं।

13 माह बाद खाली करवाया गया बॉर्डर
पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद हरियाणा पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करा दिया था। इस दौरान जो किसान पुलिस के साथ बहस करते और लड़ते नजर आए, उन्हें तुरंत प्रभाव से हिरासत में ले लिया गया था। इस दौरान 200 किसानों को हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद बुलडोजर से किसानों के बनाए शेड तोड़ दिए गए था।

इससे पहले शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वीं वार्ता बेनतीजा रही थी। इसमें किसान नेता समेत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी शामिल हुए।
[ad_2]
पटियाला जेल से रात को 132 किसान रिहा: खनौरी बॉर्डर से हुए थे गिरफ्तार; जेलर बोले- अब सिर्फ 17 किसान हिरासत में – Patiala News