{“_id”:”68b5f2990b23acbde6002aa8″,”slug”:”for-patialas-attention-middle-aged-man-dies-in-a-road-accident-ambala-news-c-36-1-sknl1017-148919-2025-09-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पटियाला के ध्यानार्थ : सड़क हादसे में अधेड़ की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 02 Sep 2025 12:53 AM IST
अंबाला। अंबाला-अमृतसर हाईवे स्थित काली पलटन पुल के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पटियाला निवासी अधेड़ व्यक्ति जय सिंह की मौत हो गई। पड़ाव थाना पुलिस को दी तहरीर में पटियाला के गोबिंद नगर निवासी कविता देवी ने बताया कि उसके पास तीन बच्चे हैं और पति जय सिंह पटियाला में आम्रपाली रेस्तरां में काम करते थे। चाचा ससुर की शोक सभा में
Trending Videos
चाचा ससुर की शोक सभा में शामिल होने के लिए पटियाला से उत्तराखंड के नकोट के लिए 31 अगस्त को बस से निकले थे। 1 सितंबर को दोपहर के समय सूचना मिली कि कालीपलटन पुल से अंबाला सिटी की तरफ अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पति घायल हो गए। अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि पति का देहांत हो चुका है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।