{“_id”:”68ea7a86cc24b0ff0d01f369″,”slug”:”video-warehouse-closed-due-to-ban-on-sale-of-firecrackers-2025-10-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पटाखों की बिक्री पर रोक लगने से गोदाम बंद, बाहर लगाए नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साइबर सिटी में पटाखा गोदामों के संचालकों को सुप्रीम कोर्ट के आगामी आदेशों का इंतजार है। दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगे होने के कारण फिलहाल गोदामों को बंद रखा गया है। गोदामों के बाहर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का नोटिस लगाया हुआ है।
गुरुग्राम में पटाखा गोदामों पर रोजाना जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के अलावा अन्य कई जिलों और दिल्ली के लोग पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं। गोदाम बंद मिलने पर लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। गुरुग्राम के गाडौली गांव के पास बने गोदामों पर शनिवार को भी पटाखे खरीदने के लिए काफी संख्या में हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली के लोग आए हुए थे। पटाखा गोदाम बंद मिलने पर लोग आसपास के गोदाम खुलने के बारे में पूछ रहे थे। वहीं, पटाखा गोदामों के बाहर लिखे गए मोबाइल नंबर पर भी कॉल करके गोदाम खुलने के बारे में जानकारी ली जा रही थी। गोदाम मालिकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के हवाला देकर आगामी निर्णय तक गोदाम खुलने को लेकर बताया जा रहा था।
[ad_2]
पटाखों की बिक्री पर रोक लगने से गोदाम बंद, बाहर लगाए नोटिस