in

पगला मस्जिद में नोटों का भंडार, 28 बोरों में रखा गया कैश, गिनने के लिए 400 की टीम – India TV Hindi Today World News

पगला मस्जिद में नोटों का भंडार, 28 बोरों में रखा गया कैश, गिनने के लिए 400 की टीम – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : DHAKA TRIBUNE
पगला मस्जिद में नोटों को गिनते लोग

बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में पगला मस्जिद है। यह मस्जिद एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मस्जिद में 4 महीनों के अंदर करोड़ों का दान किया गया है। जहां 28 बोरों में बांग्लादेशी रुपयों (टका) को भरा गया है। इसे गिनने के लिए 400 लोगों की टीम लगाई गई है। 

11 दान पेटियां खोली गईं

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, किशोरगंज के उपायुक्त और पगला मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फौजिया खान और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद हसन चौधरी की उपस्थिति में पगला मस्जिद की दान पेटियां खोली गईं। प्रबंधन समिति की अध्यक्ष फौजिया खान ने बताया कि इस बार 11 दान पेटियां खोली गईं हैं। एकत्र की गई नकदी को गिनती के लिए मस्जिद की दूसरी मंजिल पर लाया गया है।

मस्जिद के बैंक खाते में 80.75 करोड़ टका

इसके साथ ही फौजिया खान ने बताया कि हालांकि, मस्जिद में दान की पेटी आमतौर पर हर तीन महीने में खोले जाती हैं। इस बार इन्हें चार महीने और 12 दिन बाद खोला गया है। वर्तमान में मस्जिद के बैंक खाते में 80.75 करोड़ टका (बांग्लादेशी रुपया) है।

400 लोगों की टीम कर रही नोटों कि गिनती

पगला मस्जिद में दान की रकम गिने जाने के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त एवं रूपाली बैंक के सहायक महाप्रबंधक (AGM) मोहम्मद अली हरेसी भी उपस्थित रहे। मस्जिद प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षकों और मस्जिद परिसर में स्थित मदरसा और अनाथालय के छात्रों सहित लगभग 400 लोगों की एक टीम ने गिनती प्रक्रिया में भाग लिया।

पिछली बार 8.21 करोड़ टका की हुई थी गिनती

बता दें कि इससे पहले पिछले साल 30 नवंबर को अधिकारियों को तीन महीने और 14 दिन बाद खोले गए दस दान पेटियों और एक टैंक में 8.21 करोड़ टका (बांग्लादेशी रुपये) मिले थे। स्थानीय मुद्रा के अलावा दान पेटियों से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्राएं और सोने के आभूषण भी मिले हैं।

Latest World News



[ad_2]
पगला मस्जिद में नोटों का भंडार, 28 बोरों में रखा गया कैश, गिनने के लिए 400 की टीम – India TV Hindi

दिल नहीं देखता उम्र! जानिए कैसे अब हर उम्र पर मंडरा रहा है हार्ट अटैक का खतरा Health Updates

दिल नहीं देखता उम्र! जानिए कैसे अब हर उम्र पर मंडरा रहा है हार्ट अटैक का खतरा Health Updates

Bhiwani News: सेक्टर 13 निवासी एचसीएस अधिकारी ने बिना दहेज रचाई शादी, समाज के लिए बनी मिसाल Latest Haryana News

Bhiwani News: सेक्टर 13 निवासी एचसीएस अधिकारी ने बिना दहेज रचाई शादी, समाज के लिए बनी मिसाल Latest Haryana News