in

'पक्‍के' होंगे लाखों 'कच्‍चे' सरकारी कर्मचारी, रिटायरमेंट तक नौकरी कंफर्म… Latest Haryana News

[ad_1]

चंडीगढ़ : एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की. इसके तहत हरियाणा में सभी कच्‍चे कर्मचारियों को पक्‍का किया जाएगा. यानि राज्‍यभर में जितने भी कर्मचारी अनुबंध पर काम कर रहे हैं, उनकी नौकरी अब पक्‍की होगी. सरकार ने कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर काम कर रहे एक लाख 20 हजार कर्मचारियों को पक्‍का करने का फैसला लिया है. इन कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक नौकरी स्‍थायी कई दी गई है.

गुरुवार को हुई हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि कच्चे कर्मचारियों को लेकर एक एक्ट लाकर उनकी सेवा को सुरक्षित करने का फैसला किया गया है. आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे 1 लाख 20 हज़ार कर्मचारियों को इसका फ़ायदा मिलेगा. कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन दिया जाएगा.

सैनी ने ऐलान किया कि सालाना वेतन वृद्धि‍ का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को इस फैसले के तहत मिलेगा. हालांकि 50 हज़ार रुपये से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी इस पॉलिसी में शामिल नही होंगे. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

उन्‍होंने बताया कि 5 साल या इससे अधिक जिन कर्मचारियों को समय हो गया है, उनको इसका लाभ मिलेगा. जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक हुए हैं, उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा. इसी तरह 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा और इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है, उन्हें मिनिमम पे स्केल का 15 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा.

इसके अलावा भी हरियाणा कैबिनेट ने ये कई अहम फैसले लिए… इसके तहत मासिक पेंशन में 2 शर्तें थीं, उन्हें हटाया गया हैं. पत्रकारों पर आपराधिक मामले के चलते पेंशन की दिक्कत थी, उसमें संसोधन किया गया हैं. साथ ही एक परिवार में पति-पत्नी दोनों पत्रकार हैं तो उन्हें पेंशन मिलेगी. इससे पहले एक को ही पेंशन मिलती थी.

सीएम ने कहा किसान संगठनों से जब मैंने मुलाकात की तब उनसे कई सुझाव मिलते हैं. किसानों की फसलें MSP पर खरीदने औऱ आबियाना ख़त्म करने का फैसला कैबिनेट ने पहले ही लिया है. इस साल मई,जून और जुलाई में कम बारिश हुई है और कम बारिश के चलते किसानों के ख़र्चे बढ़े हैं, इसलिए चालू खरीफ़ की फसलों का बोनस मिलेगा.

उनके अनुसार, इस साल खरीफ़ की फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस मिलेगा. उन्‍होंने किसानों से अपील की है कि 15 अगस्त तक किसान अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवाएं. सीएम ने कहा कि एक एकड़ से कम का किसान अगर कोई है तो उसे भी 2 हज़ार रुपये मिलेंगे.

Tags: Government Employee, Government Employees, Haryana news

[ad_2]

Source link

777 चिकित्सा अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, मिलेगी 56000 रुपये सैलरी Latest Haryana News

Samsung टैबलेट पर ₹10 हजार की सीधी छूट, Flipkart Sale की धांसू डील Today Tech News