in

पकड़े जाने के डर से शख्स ने निगल लिया मिलावटी हेरोइन, ढाई महीने बाद हुई मौत – India TV Hindi Politics & News

पकड़े जाने के डर से शख्स ने निगल लिया मिलावटी हेरोइन, ढाई महीने बाद हुई मौत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
चिट्टा निगलने से हुई मौत।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक शख्स की मिलावटी हेरोइन निगलने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स ने पकड़े जाने के डर से चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) का एक पैकेट निगल लिया था, जिसकी कांगड़ा में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि युवक के परिवार ने उसकी पहचान बताने से इनकार कर दिया है। इलाज के दौरान गुरुवार को अपने घर पर ही युवक की मौत हो गई। 

#

पेट में फट गया पैकेट

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने 25 जनवरी को बड़सर इलाके में एक युवक को पकड़ा था। उसके पास से 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर चिट्टा का पैकेट निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर के आईसीयू में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने युवक के पेट से नशे का पैकेट निकाला, लेकिन पैकेट फट चुका था। युवक का एक महीने से अधिक समय तक इलाज चला। 

गुर्दे समेत कई अंग प्रभावित

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मिलावटी मादक पदार्थ के कारण युवक के गुर्दे समेत कई अंग बुरी तरह प्रभावित हुए थे। युवक की डायलिसिस भी की जा रही थी। चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ पहले भी नशीले पदार्थों से जुड़े मामले दर्ज किये गए थे। 

पेट्रोल पंप मालिक गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले, गुरुवार को बड़सर पुलिस ने बनी कस्वा में पेट्रोल पंप के मालिक आशीष कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसके परिसर से करीब 38.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। स्थानीय अदालत ने आरोपी को सात अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पेट्रोल पंप मालिक चिट्टा की तस्करी करता था और जब पुलिस ने उसके दफ्तर पर छापा मारा तो तस्करी की वस्तु बरामद हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल रहा है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुई लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर, SSP ने किया बर्खास्त

संभल की शाही जामा मस्जिद में किया हिंदू अनुष्ठान, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

#

Latest India News



[ad_2]
पकड़े जाने के डर से शख्स ने निगल लिया मिलावटी हेरोइन, ढाई महीने बाद हुई मौत – India TV Hindi

पीएम मोदी ने थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन को दिया खास गिफ्ट, आंध्रप्रदेश की है निशानी – India TV Hindi Today World News

पीएम मोदी ने थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन को दिया खास गिफ्ट, आंध्रप्रदेश की है निशानी – India TV Hindi Today World News

Trump says wants ‘direct talks’ with Iran on nukes deal Today World News

Trump says wants ‘direct talks’ with Iran on nukes deal Today World News