[ad_1]
अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस ने यातायात पुलिस के जोनल अधिकारी (जेडओ) को रुपये देने के लिए धमकी देने वाले दो फर्जी विजिलेंस अधिकारी 25 नवंबर को सेक्टर-40 की हूडा मार्केट से गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग को गई एक कार (मारुति बलेनो) बरामद की है। पुलिस इस मामले में मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है ताकि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके।
आरोपियों की पहचान चरखी दादरी के रानीला गांव निवासी दीपक (45) जोकि वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर-10 में किराये पर रहने वाले और दिल्ली के एक्सटेंशन-2 नांगलोई निवासी नितिन कुमार (50) जोकि वर्तमान में काठमांडू (नेपाल) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी नितिन नेपाल में रहता है।
करीब दो साल पहले आरोपी दीपक नेपाल गया था और वहां पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी। आरोपी दीपक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और आरोपी नितिन किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कभी-कभी भारत आता है। वे दोनों दीपक की कार में सवार होकर किसी पुलिसकर्मियों को टारगेट करते हैं।
पुलिसकर्मियों से अपना परिचय विजिलेंस अधिकारी के रूप में कराते हुए उनके खिलाफ शिकायत होने की बात कहकर उन्हें डराते हैं। इसके बाद उन्हें धमकी देकर उनसे रुपयों की मांग करते है। आरोपी नितिन अक्तूबर 2025 में भारत आया था तो दीपक व नितिन ने मिलकर यातायात पुलिस के जोनल अधिकारी (जेडओ) को रुपये देने के लिए धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एनसीआर क्षेत्र में करीब सात वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।
[ad_2]
पकड़ा गया पुलिसवालों को लूटने वाला गैंग: दो फर्जी विजिलेंस अधिकारी गिरफ्तार, JO ट्रैफिक कर्मी को दी थी धमकी

