in

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: ईश्वर पर भरोसे को एक तरह से संकल्प बना लें Politics & News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:  ईश्वर पर भरोसे को एक तरह से संकल्प बना लें Politics & News

[ad_1]

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पं. विजयशंकर मेहता

भगवान भरोसे का दूसरा नाम है। ये एक पंक्ति यदि समझ में आ जाए, तो जिंदगी की बहुत सारी समस्याएं अपने आप सुलझ जाएंगी। लोग भगवान को मानते हैं, भरोसा भी करते हैं, लेकिन भरोसा डगमगाता रहता है।

श्रीराम ने कहा, मेरा दास कहलाकर, यदि कोई मनुष्यों की आशा करता है, तो बताओ भरत, उस पर क्या भरोसा करो। राम कहना चाहते हैं, जब तुम्हें मुझ पर भरोसा है, तो परेशानी में भी मुझ पर पूरी तरह भरोसा रखो, मुझे भूल के दुनिया में चले जाते हो, फिर दुनिया से परेशानी आई तो मुझे याद करते हो। ‘बहुत कहउं का कथा बढ़ाई।

एहि आचरन बस्य मैं भाई।’ श्रीराम कहते हैं कि ‘बहुत बढ़ा कर क्या कहूं, हे भाइयो, मैं तो इसी आचरण के वश में हूं।’ तो राम किस आचरण के वश में हैं? भरोसे का आचरण। कठिन से कठिन परिस्थिति में भी ईश्वर का भरोसा मत छोड़िए, और इस भरोसे को एक तरह से संकल्प बना लीजिए।

हमारा संकल्प होना चाहिए कि कैसी भी विपरीत स्थिति हो, भरोसा नहीं छोड़ेंगे। दो तरह के संकल्प हैं- एक राग का संकल्प, जिसमें हम संसार में उतरते हैं, और दूसरा वैराग्य का संकल्प, जिसमें हम संसार से पार होने का संकल्प लेते हैं। जैसे ही आप संसार से पार होते हैं, फिर आप ईश्वर के हो जाते हैं। फिर आपका पूरा भरोसा भगवान के प्रति होता है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: ईश्वर पर भरोसे को एक तरह से संकल्प बना लें

Lebanon’s Nawaf Salam, ICJ judge turned Prime Minister Today World News

Lebanon’s Nawaf Salam, ICJ judge turned Prime Minister Today World News

VIDEO : फतेहाबाद उपायुक्त आज शाम को भरपूर गांव में करेंगी ग्रामीणों से संवाद  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद उपायुक्त आज शाम को भरपूर गांव में करेंगी ग्रामीणों से संवाद Haryana Circle News