पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: इस नवसंवत्सर में कम से कम दो संकल्प जरूर लें Politics & News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Opinion
  • Column By Pandit Vijayshankar Mehta In This New Year, Take At Least Two Resolutions

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पं. विजयशंकर मेहता

हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक 30 मार्च से कालयुक्त नामक नवसंवत्सर आरम्भ हो जाएगा। इसके राजा सूर्य हैं। ज्योतिषियों के अनुसार गर्मी का प्रकोप अधिक रहेगा और अन्न की समस्या आ सकती है। इस दिन राम जी का राज्याभिषेक हुआ था।

राजा बनते ही राम ने अपनी प्रजा के लिए कुछ अद्भुत व्यवस्थाएं की थीं। सबसे बड़ी व्यवस्था यह थी कि कोई भूखा ना रहे और कोई तनावग्रस्त न हो। चूंकि इस वर्ष किसानी पर असर आएगा और दुनिया में दस में से एक को भोजन का पता नहीं है, इसलिए निजी स्तर पर निर्णय लें कि नववर्ष में अग्नि से बचेंगे यानी आवेश से बचेंगे।

संकल्प लीजिए इस वर्ष क्रोध नहीं करेंगे। दूसरी बात अन्नदान करेंगे और अन्न का मान करेंगे। अगर आप समर्थ हैं तो देखिए कोई भूखा न रहे। और अन्न के मान का मतलब है जूठा न छोड़ें। बहुत दु:ख होता है कि लोग विवाह समारोहों या अन्य कार्यक्रमों में जमकर अपनी थाली में लेते हैं और बेहिसाब जूठा छोड़ देते हैं। यह नवसंवत्सर हमें प्रेरणा दे रहा है कि कम से कम ये दो संकल्प जरूर लिए जाएं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: इस नवसंवत्सर में कम से कम दो संकल्प जरूर लें