in

पंत लगातार तीसरा शतक लगाकर बना सकते हैं इतिहास: इंग्लैंड में द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय बन सकते हैं; 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट Today Sports News

पंत लगातार तीसरा शतक लगाकर बना सकते हैं इतिहास:  इंग्लैंड में द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय बन सकते हैं; 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pant Can Make History By Scoring His Third Consecutive Century Dainik Bhaskar Ind Vs Eng Test

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंक हासिल कर ली है। वे सातवें नंबर पर हैं।

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक और शतक के साथ डॉन ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट शुरू होगा। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पंत ने दोनों इनिंग में सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। हालांकि भारत यह मैच 5 विकेट से हार गया था।

द्रविड़, लारा और ब्रैडमैन के लिस्ट में हो सकते हैं शामिल

अगर पंत एजबेस्टन टेस्ट में एक और शतक लगाते हैं, तो वे इंग्लैंड में लगातार 3 टेस्ट शतक लगाने वाले सिर्फ सातवें विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में अब तक डॉन ब्रैडमैन, वॉरेन बार्डस्ले, चार्ल्स मैकार्टनी, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा और डेरिल मिचेल शामिल हैं।

राहुल द्रविड़ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने 2002 में नॉटिंघम (115 रन), लीड्स (148 रन) और द ओवल (217 रन) में लगातार शतक लगाए थे। डेरिल मिचेल ने 2022 में लॉर्ड्स (108 रन), नॉटिंघम (190 रन) और लीड्स (109 रन) में यह कारनामा किया।

पंत के रिकार्ड्स…

  • भारतीय विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके अब 8 शतक हो चुके हैं।
  • पंत SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में किसी भी एशियाई विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके 27 मैच में 1933 रन हैं। इसमें 6 शतक और 5 फिफ्टी शामिल है।
  • पंत पहले भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टेस्ट के एक इनिंग की दोनों पारियों में शतक लगाया है।

पंत इंग्लैंड में 808 रन बना चुके

अब तक ऋषभ पंत इंग्लैंड में 10 टेस्ट की 19 पारियों में 808 रन बना चुके हैं। उनका औसत 42.52 का है, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 146 रन है, जो उन्होंने जुलाई 2022 में एजबेस्टन में ही 111 गेंदों में 19 चौकों और 4 छक्कों के साथ बनाया था। उस पारी में उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 98/5 के स्कोर से भारत को 416 रन तक पहुंचाया था। हालांकि भारत वह मैच हार गया था क्योंकि इंग्लैंड ने चौथी पारी में इतिहास बनाते हुए अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा 378 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

5 खिलाड़ियों के शतक के बाद भी हेडिंग्ले टेस्ट हारा भारत

#

हेडिंग्ले टेस्ट में पांच बल्लेबाजों के शतक लगाने के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। यह टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी टीम ने पांच शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाया। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत (दो बार) ने शतक बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

बेन डकेट ने दूसरी इनिंग में 149 रनों की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच कुल 1673 रन बने, जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा।

दूसरे टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड टीम में शामिल

ECB ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है। इंग्लिश बोर्ड ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। बोर्ड ने X पोस्ट में लिखा- ‘जोफ्रा आर्चर इज बैक।’ पढ़े पूरी खबर…

भारत की टेस्ट टीम (इंग्लैंड सीरीज के लिए)

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम (दूसरे टेस्ट के लिए)

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पंत लगातार तीसरा शतक लगाकर बना सकते हैं इतिहास: इंग्लैंड में द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय बन सकते हैं; 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के खिलाफ दिल्ली में शिकायत:  दिलजीत और पाक कलाकार हानिया का समर्थन किया; पूरी तरह विरोध करने की बात कही – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के खिलाफ दिल्ली में शिकायत: दिलजीत और पाक कलाकार हानिया का समर्थन किया; पूरी तरह विरोध करने की बात कही – Amritsar News Chandigarh News Updates

Malaysian junior team to compete in Murugappa Gold Cup Today Sports News

Malaysian junior team to compete in Murugappa Gold Cup Today Sports News