in

पंजाब SGPC की पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग में हुई पेश: जागीर कौर को धामी ने कहे थे आपत्तिजनक शब्द, दो दिन पहले मांगी माफी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब SGPC की पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग में हुई पेश:  जागीर कौर को धामी ने कहे थे आपत्तिजनक शब्द, दो दिन पहले मांगी माफी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

महिला आयोग पहुंची पहुंची SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर।

मोहाली में पंजाब की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) अध्यक्ष की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर बुधवार को महिला आयोग में पेश हुई। बीबी जागीर कौर को महिला आयोग ने नोटिस भेजा था। वहीं SGPC अध्यक्ष

.

शनिवार को शुरू हुए विवाद में SGPC अध्यक्ष धामी ने पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। मामला मीडिया में आने के बाद महिला आयोग ने इस पर स्वंय संज्ञान लिया और धामी को 17 दिसंबर तक जवाब देने के आदेश जारी किए।

धामी ने इस दौरान महिला आयोग को अपना जवाब सौंपा और बताया कि उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि सिर्फ माफी मांगने से यह मामला खत्म नहीं होगा।

इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नोटिस जारी किया था। जिसके अनुसार उन्हें 17 दिसंबर तक आकर अपना पक्ष रखना था। जिसके बाद SGPC अध्यक्ष धामी ने महिला आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा।

ये है पूरा मामला

दरअसल SGPC अध्यक्ष​​​​​​​ हरजिंदर सिंह धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। शनिवार को श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा।

[ad_2]
पंजाब SGPC की पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग में हुई पेश: जागीर कौर को धामी ने कहे थे आपत्तिजनक शब्द, दो दिन पहले मांगी माफी – Chandigarh News

‘Had a long journey together since 2010’: Rohit Sharma on Ashwin’s retirement Today Sports News

‘Had a long journey together since 2010’: Rohit Sharma on Ashwin’s retirement Today Sports News

क्या वाकई पेट में जाकर जम जाता है मैदा? जानें ये आपकी सेहत के लिए कितना सेफ Health Updates

क्या वाकई पेट में जाकर जम जाता है मैदा? जानें ये आपकी सेहत के लिए कितना सेफ Health Updates