in

पंजाब: HRTC बसों को निशाना बना रहे खालिस्तानी, हिमाचल के डिप्टी CM ने मांगी सुरक्षा – India TV Hindi Politics & News

पंजाब: HRTC बसों को निशाना बना रहे खालिस्तानी, हिमाचल के डिप्टी CM ने मांगी सुरक्षा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
हिमाचल प्रदेश परिवह बस

पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों में तोड़फोड़ और खालिस्तानी नारे लिखे जाने के बाद हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी संपत्ति की चिंता है। वह पंजाब के आंतरिक मुद्दों पर नहीं पड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी बसों के लिए सुरक्षा चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार पंजाब सरकार से बात कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री से भी बात की गई है। 

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “हमें अपनी संपत्ति की चिंता है। हमारी 600 बसें हैं जो पंजाब जाती हैं, इसलिए हमारे साथ दो-तीन घटनाएं हुई हैं। पहली घटना में हमारी बस में तोड़फोड़ की गई, और हंगामा हुआ। हालांकि दो गिरफ्तारियां हुई हैं। इसलिए हम पंजाब सरकार से बात कर रहे हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री से भी बात की है, और दोनों राज्यों के डीजीपी एक दूसरे से बात कर रहे हैं। हम अपनी बसों की सुरक्षा चाहते हैं, और हम जहां हमारी बसें खड़ी हैं वहां सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।”

मोहाली और अमृतसर में एचआरटीसी बसों पर तोड़फोड़

पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों के हवारोधी शीशे (विंडशील्ड) तोड़ दिए। पुलिस के अनुसार बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे हुए मिले। ये बस यहां एक बस स्टैंड पार्किंग में खड़ी थीं और घटना के समय उनमें कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले मोहाली के खरार में भी दो अज्ञात व्यक्तियों ने एचआरटीसी की एक बस की विंडशील्ड और कुछ खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं।

क्यों हो रहा विवाद?

कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के एक समूह की मोटरसाइकिलों से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे उतार दिये थे, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था। इस घटना के बाद से पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों को निशाना बनाया जा रहा है। अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में एचआरटीसी बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर भी भिंडरावाले की तस्वीर चिपका दी थी। (इनपुट- एएनआई/पीटीआई) 

#

Latest India News



[ad_2]
पंजाब: HRTC बसों को निशाना बना रहे खालिस्तानी, हिमाचल के डिप्टी CM ने मांगी सुरक्षा – India TV Hindi

जीभ जलने से नहीं आ रहा है खाने का स्वाद? ये टिप्स आएंगे आपके काम Health Updates

जीभ जलने से नहीं आ रहा है खाने का स्वाद? ये टिप्स आएंगे आपके काम Health Updates

पोप फ्रांसिस 5 हफ्ते बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज:  हॉस्पिटल की बालकनी से समर्थकों को थैंक्यू कहा; फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से एडमिट थे Today World News

पोप फ्रांसिस 5 हफ्ते बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज: हॉस्पिटल की बालकनी से समर्थकों को थैंक्यू कहा; फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से एडमिट थे Today World News